देश/विदेश
मंडी की सांसद कंगना रनौत ने लगाया जनता दरबार, अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक बुजुर्ग से कहा ; यह मुख्यमंत्री का काम है
मंडी, हिमाचल प्रदेश: एक फरियादी बुजुर्ग मंडी सांसद कंगना रनौत के पैरों पर बैठकर काम कराने की अपील कर रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DME_KsPRTTY/?igsh=eGExM3k2OTk2Mmpy
बता दें, संसद कंगना रनौत द्वारा जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं सुन रही थी, इसी बीच एक बुजुर्ग फरियादी ने अपने काम को लेकर सांसद से चर्चा किया जिस पर कंगना रनौत कह रही हैं यह मुख्यमंत्री का काम है, आप उन्हें ही बताएं।