देश/विदेश
कांकेर सांसद भोजराज नाग ने नशे में धुत बालक आश्रम के अधीक्षक को किया निलंबित
कांकेर, छत्तीसगढ़: कांकेर सांसद भोजराज नाग निरीक्षण के लिए अचानक दुर्गूकोंदल ब्लॉक के बालक आश्रम सुरूंगदोह पहुँचे तो देखा अधीक्षक ओकेंश्वर चुरेंद्र नशे में धुत शर्ट उल्टा पहनकर आश्रम में घूम रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DMK0JW-TR02/?igsh=emExenpncHFxeDk3
अधीक्षक ओकेंश्वर चुरेंद्र को ऐसी हालत में पाए जाने पर सांसद भोजराज नाग के निर्देश पर अधीक्षक को निलंबित किया गया।