पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल गिरफ्तार, ईडी ने कोर्ट में किया पेश
रायपुर। शराब घोटाला और अन्य आर्थिक मामलों में ईडी के दस्ते ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को सुबह पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया और दोपहर बाद उसे रायपुर न्यायालय में पेश किया। इससे साफ जाहिर हो गया कि इस पूरे मामले में ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने अैर गिरफ्तारी तक कांग्रेसियों ने जोरदार धरना, प्रदर्शन और नारेबाजी की। यहां तक की विधानसभा में भी यह मामला विपक्षी सदस्यों ने जोरदार उठाते हुए इसका विरोध किया और पूरी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए ईडी दफ्तर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने तक कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर ईडी का दबाव है. भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है। आज बच्चे का जन्मदिन है, और उसे उठा लिया गया है।ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है. आज के दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं. विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने के बाद कांग्रेस विधायकों के साथ नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अपने कक्ष में आपात बैठक शुरू की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के तमाम विधायक मौजूद हैं।
उल्लेखनीय हैं कि शुक्रवार को तड़के ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास पर दस्तक दी थी। सुबह से चल रही जांच के बाद ईडी अफसरों ने लंबी पूछताछ करते हुए चैतन्य बघेल को हिरासत में लेते हुए रायपुर स्थित अपने दफ्तर ले गई। यहां पर यह बताना लाजमी है कि चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है और उसी दिन ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया। सुबह घर के बाहर और उसके बाद विधानसभा और राजीव भवन तथा ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे है जिनमे दिग्गज नेता भी शामिल है।
भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंड एक्स पर लिखा