राजनीति

पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर BJP प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कसा तंज

CG News: 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी को लेकर BJP प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिसने औरतों की आवाज कुचली, अहंकार में इंसाफ की चीखें अनसुनी की अब वही ‘कर्म’ दरवाजा खटखटा रहा है.

राधिका खेड़ा ने कसा तंज

BJP प्रवक्ता राधिकार खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘जय जोहार भूपेश बघेल कका, अभी तो पार्टी शुरू हुई है आगे-आगे देखिए होता है क्या? जिसने औरतों की आवाज कुचली, अहंकार में इंसाफ की चीखें अनसुनी की अब वही ‘कर्म’ दरवाजा खटखटा रहा है. पावर-पैसा-पद के नशे में चूर लोग भूल जाते हैं कि कर्म चुप रहता है, लेकिन माफ नहीं करता. वक्त बदलता है और ताश के पत्तों से बना साम्राज्य ढह जाता है. अब हिसाब होगा जय श्री राम.’

चैतन्य बघेल को गिरफ्तार

ED की टीम ने शराब घोटाला मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार किया है. सुबह-सुबह भूपेश बघेल के घर पर ED रेड की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भूपेश बघेल के घर पहुंचे.

कांग्रेसियों ने जांच एजेंसी की गाड़ी पर किया पथराव

जब ED की टीम चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया तो बाहर मौजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. जांच एजेंसी जब अपनी गाड़ी में बैठाकर चैतन्य बघेल को ले जाने लगी तो नेताओं-कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोका. कांग्रेसियों ने इस दौरान पथराव भी किया.

बर्थडे के दिन गिरफ्तार

चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है. उसी दिन ED ने उन्हें गिरफ्तार किया है. चैतन्य फिलहाल राजनीति से दूर हैं. अभी तक उन्होंने पार्टी में कोई भी पद नहीं संभाला है. कहा जाता है कि जब भूपेश बघेल 2018 से 2023 तक राज्य की सत्ता पर थे, उस दौरान चैतन्य के चुनावी राजनीति में प्रवेश की योजना थी. लेकिन ये साकार नहीं हो सकी. चैतन्य पहले रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े थे, लेकिन अब परिवार की सब्जी की खेती का काम देख रहे हैं.

कैसे फंस गए चैतन्य?

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पहले ही प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री और वर्तमान में कोंटा के विधायक कवासी लखमा गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, रायपुर के पूर्व मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टूटेजा और आबकारी विभाग के पूर्व MD एपी त्रिपाठी के खिलाफ भी एक्शन लिया चुका है. माना जा रहा है कि शराब घोटाले में जुड़े रकम को चैतन्य बघेल और उनके करीबियों की संपत्ति में इंवेस्ट किया गया है.

छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी यानी साल 2018 से 2023 के बीच प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ है. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी दी है कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोडों की जमीन और दौलत भी खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक EOW के मुताबिक इन्होंने पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई थी. लेकिन अब जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ से अधिक का है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker