छत्तीसगढ़ी फिल्म खारुन पार 12 सितंबर से नजदीकी सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
रायपुर, 19 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर! बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म खारुन पार 12 सितंबर 2025 से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

इनसाइड मी ओरिजिनल्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “खारुन पार” दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा रहा है।फिल्म का निर्देशन दिव्यांश सिंह और साई भारत ने किया है, जिसमें छालीवुड अभिनेत्री सुपरस्टार एल्सा घोष, शील वर्मा, कांति दीक्षित, एवरग्रीन विशाल, राया हिंगोरिया, सुरेश गोडाले, उपासना वैष्णव, अमन सागर, कौशल सकत, अनिल शर्मा और हेमंत निषाद जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कहानी कहने की कला को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने का एक अनूठा प्रयास है।

रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। टिकट बुकिंग और शो टाइम्स की जानकारी के लिए दर्शक बुकमायशो या स्थानीय थिएटरों की वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं।