रिलीज़ के 2 दिन में ही भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म Priya Beauti Parlour ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Rani Chatterjee’s film PRIYA BEAUTY PARLOUR: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस की फिल्में और सीरियल आज भी बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं।एक्ट्रेस को यूपी से लेकर बिहार तक में पसंद किया जाता है क्योंकि उनकी फिल्में सामाजिक और पारिवारिक होती हैं।एक्ट्रेस इन दिनों दुधो नहाओ पुतो फलो की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन इसी के साथ उनकी फिल्म लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है और फिल्म पर कितने व्यूज आए हैं।

https://youtu.be/crjM0jMQEzY?si=jzCHpoOWy8q_YoCY
रानी चटर्जी की फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने बीते 2 दिन में भी नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। फिल्म को फैंस ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि फिल्म ने बीते 2 दिन में ही 5 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं और फैंस अब भी फिल्म का मजा ले रहे हैं। फिल्म में रानी ने एक बहू का किरदार निभाया है जिसे पार्लर का काम आता है। शादी के बाद वो अपने ससुराल में ही अपनी दुकान खोलना चाहती है जिससे वो घर वालों का हाथ बंटा सके। रानी की सास उनके काम के खिलाफ होती हैं लेकिन रानी छिपकर वो काम करती हैं।

फिल्म में सास-बहू की नोक-झोंक देखने को मिलेगी। फैंस भी फिल्म के फैन हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही बढ़िया फिल्म है..इस फिल्म का इंतजार न जाने में कब से कर रहा था..रानी जी का शानदार काम..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- रानी जी..शानदार फिल्म करती हैं..मुझे भी इन से मेकअप कराना है। एक अन्य ने लिखा- ये फिल्म देखकर मैं हंसी और रोई दोनों हूं। काम की बात करें तो टीवी पर एक्ट्रेस की फिल्म अम्मा भी रिलीज चुकी है और टीआरपी में टॉप भी कर रही हैं।