मनोरंजन

Actress Zareen Khan ने ठुकराया Bigg Boss Season 19 का ऑफर, कहा; मुझसे ना बदतमीज़ी जो वहां चलती है ना वो बिल्कुल बर्दाशत नहीं होती

Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ फिल्म वीर में नज़र आईं एक्ट्रेस ज़रीन खान ने बिग बॉस सीज़न 19 का ऑफ़र ठुकरा दिया है. इसके पीछे की वजह का अब एक्ट्रेस ने ख़ुद खुलासा भी कर दिया है.

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस का हर साल फ़ैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. काफी दिनों से बिग बॉस सीज़न 19 चर्चा में बना हुआ है, आए दिन शो से जुड़ी कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आती ही रहती है.

बिग बॉस में जाने पर क्या बोलीं ज़रीन खान?
इस बार शो में कौन-कौन सी हस्तियां नज़र आ सकती है, उन्हें लेकर खबरें भी आने लगी हैं, दरअसल कुछ लोगों के नाम का खुलासा हो गया है, जिन्हें शो के नए सीज़न के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं कुछ हस्तियों ने इस शो में आने से सीधा-सीधा इंकार कर दिया है.

सलमान खान के साथ फिल्म वीर में नज़र आईं एक्ट्रेस ज़रीन खान भले ही काफी दिनों से फिल्मों में दूर हो, लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. काफी दिनों से ऐसा कहा जा रहा है कि ज़रीन खान को सलमान खान के शो बिग बॉस का ऑफ़र मिल रहा है. हालांकि एक्ट्रेस इस शो के ऑफ़र को ठुकरा दिया है, इसके पीछे की वजह का अब एक्ट्रेस ने ख़ुद खुलासा कर दिया है.

‘मैं ऐसी जगह नहीं जा सकती’
वही अब ज़रीन खान ने सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में जा जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सकती. इसलिए वो इस शो का हिस्सा नहीं बन सकती है.

एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में जरीन खान ने बिग बॉस में जाने पर कहा, “मैं बताना चाहती हूं कि शो से मुझे बहुत प्यार है. मैंने सिर्फ दो-तीन सीजम मिस किए हैं. लेकिन मुझपर बहुत जिम्मेदारियां है. मैं तीन महीने कहीं नहीं जा स़कती. मेरे घर को मुझे ही देखना होता है. दूसरी बात, मुझे नहीं लगता मैं ऐसे घर में रह सकती हूं. जहां बहुत सारे अनजान लोग होंगे. हालांकि मुझे दोस्त बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता. लेकिन फिर भी मैं ऐसी जगह नहीं जा सकती.”

‘मेरा तो हाथ उठ जाएगा’
जरीन खान ने आगे कहा, “ बिग बॉस ना जाने का एक सबसे बड़ा रीजन ये है कि मुझसे ना बदतमीज़ी जो वहां चलती है ना वो बिल्कुल बर्दाशत नहीं होती. मेरा तो हाथ उठ जाएगा उसपर. तो वो मुझे बाहर निकाले, इससे अच्छा है कि मैं ही वहां ना जाऊं. क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं अंदर गई तो ये तो हो ही जाएगा.”

इन हस्तियों को मिला शो का ऑफ़र
बता दें कि ममता कुलकर्णी, कृष्णा श्रॉफ, धीरज धूपर, फ़ैसल शेख, मदालसा शर्मा, यूट्यूबर गौरव तनेजा और मिक्की मेकओवर जैसी हस्तियों को बिग बॉस 19 में आने का ऑफ़र दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये सभी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.

कब शुरु होगा बिग बॉस 19?
सलमान खान का शो बिग बॉस 19, इतिहास का सबसे लंबा सीज़न होने वाला है, बताया जा रहा है कि शो अगस्त से शुरू होकर जनवरी 2026 तक चलने वाला है. इस बार का शो का काफी अलग होने वाला है. जल्द ही मेकर्स शो का प्रोमो जारी करने वाले हैं, बिग बॉस 19 की मेजबानी एक बार फिर से सलमान खान ही करते दिखाई देंगे.

इन फिल्मों में काम कर चुकीं हैं ज़रीन खान
जरीन खान ने सलमान की फिल्म वीर के अलावा कई फिल्मों में काम किया है, एक्ट्रेस ने हाउसफुल 2, जट जेम्स बॉन्ड, हेट स्टोरी 3, वीरप्पन, और 1921 जैसी फिल्मों के ज़रिए दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है. एक्ट्रेस ने तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस एमटीवी के शो ट्रोल पुलिस में भी गेस्ट और होस्ट के तौर पर नज़र आ चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker