गोरखपुर के बिछिया स्थित PAC कैंपस में सुविधाओं के अभाव को लेकर महिला रिक्रूट्स का फूटा गुस्सा
गोरखपुर से बड़ी खबर | महिला पुलिस रिक्रूट्स का पीएसी कैंपस में हंगामा, धरने पर बैठीं सैकड़ों प्रशिक्षु
https://www.instagram.com/reel/DMcbwmlsJ8v/?igsh=MTcyY3BlOG9ucXE4Nw==
📍 स्थान: बिछिया स्थित PAC कैंपस, गोरखपुर
📅 समय: आज सुबह से लगातार प्रदर्शन
➡️ बेसिक सुविधाओं के अभाव को लेकर महिला रिक्रूट्स का फूटा गुस्सा
गोरखपुर के बिछिया स्थित PAC कैंपस में ट्रेनिंग ले रहीं सैकड़ों महिला पुलिस रिक्रूट्स आज सुबह से धरने पर बैठी हैं और जमकर हंगामा कर रही हैं।
🔴 प्रशिक्षु रिक्रूट्स के गंभीर आरोप
कैंपस में बिजली, पीने का पानी, नहाने व खाने की समुचित व्यवस्था नहीं
लड़कियों का कहना है कि खुले में नहाने को मजबूर हैं
गंदगी और अस्वच्छता के कारण कई लड़कियां बीमार पड़ रही हैं, लेकिन इलाज की सुविधा तक नहीं
👮♀️ “हम पुलिस में भर्ती हुए हैं, लेकिन जीने की बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं” प्रदर्शन कर रही महिला रिक्रूट