प्रदेश
अब 21 सितंबर को रायपुर आयेंगे बॉलीवुड के मशहूर गायक रूप कुमार राठौड़, साउंड ऑफ सोल्स द्वारा कार्यक्रम में बदलाव को लेकर दी गई जानकारी
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज 24 अगस्त को साउंड ऑफ सोल सीज़न 3 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आयोजकों द्वारा अब 21 सितंबर को यह कार्यक्रम होने की जानकारी दी गई है। नए स्थान को लेकर अभी जानकारी नहीं दो गई है, जल्द ही इसके बारे में बताया जाएगा।
Link For Booking Tickets
https://in.bookmyshow.com/events/sandese-aate-hain-roop-kumar-rathod-live/ET00451650

बता दें इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रूप कुमार राठौड़ आज रायपुर आयेंगे. सरफरोश, लक्ष्य और इंडियन फ़िल्म के मशहूर देशभक्ति गानों से पूरी दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त की है.

साउंड ऑफ सोल सीज़न 3 कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करने की है.देशहित में अपना तन मन न्योछावर करने वाले बहादुर जवानों के संघर्ष व बलिदान को याद करने की है.