देश/विदेश

पुष्पा लुक में दिखे बप्पा, भड़के लोग- ये क्या भगवान का मजाक बना रहे हो

Ganpati Bappa Video Viral: गणेश उत्सव शुरू हो चुका है, 27 अगस्त से पूरा देश गणपति बप्पा की भक्ति में डूब गया है, खासतौर पर मुंबई नगरी में बप्पा के आगमन का खास जश्न देखने को मिल रहा है, बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे भी बप्पा के आगमन की खुशी में झूम रहें हैं, कुछ सितारे लालबाग चा राजा के दर्शन करने पहुंच रहें है, तो वहीं बहुतों ने अपने घर पर बप्पा का वेलकम किया है, इसी बीच गणपति बप्पा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख नेटीजेंस का पारा हाई हो गया है, आइए बताते हैं क्यों।

https://www.instagram.com/reel/DN7bMAtERUz/?igsh=eWEzd2poYjk4cXkx

गणपति बप्पा का पंडाल बहुत ही खास अंदाज में बनाया जाता है, हर बार अलग-अलग थीम पर पंडालों को सजाया जाता है, वहीं बप्पा की मूर्ति भी तरह-तरह की होती है, वहीं अब गणपति बप्पा की एक ऐसी मूर्ति वायरल हो गई है कि उसे देख नेटीजेंस अपना आपा खो चुके हैं, जी हां! क्योंकि उस मूर्ति को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में उनके लुक की तरह बनाया गया है।

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा आप सभी को याद ही होगी, अल्लू अर्जुन का इस फिल्म में बेहद अलग किरदार देखने को मिला था, खासतौर पर उनका डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ अल्लू अर्जुन एक्शन करते हुए जब पुष्पा पुष्पराज झुकेगा नहीं साला डायलॉग बोलते थे तो उनका अंदाज देखते बनता था, उनका यह डायलॉग बच्चों बच्चों के बीच पॉपुलर हुआ था, वहीं अब उनके इसी किरदार के लुक में गणपति बप्पा की मूर्ति तैयार की गई है, जी हां! पुष्पराज के लुक की तरह ही गणपति के मूर्ति को सजाया गया है, हाथों से अंगूठी, गहने और शर्ट का लुक भी वैसा ही रखा गया है। गणपति बप्पा का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं।

पुष्पा के स्टाइल में गणपति बप्पा की मूर्ति देख एक यूजर ने कमेंट किया, “ये क्या भगवान का मजाक बना रहे हो।” दूसरे ने लिखा, “कलयुग चरम सीमा पर है…लग रहा है अंत नजदीक है।” तीसरे ने लिखा, “भगवान को भगवान की तरह ट्रीट क्यों, मूवी स्टार की तरह नहीं।” चौथे ने लिखा, “इन लोगों को बुद्धि नहीं है, भगवान को मजाक समझ कर रखा है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “लानत है इन लोगों पर, जो अपने भगवान को भी नहीं छोड़ते।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker