Bhojpuri एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने एक्ट्रेस अंजली राघव को स्टेज पर गलत तरीके से छूने के लिए मांगी माफी
Bhojpuri Actor Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी वायरल हरकत पर माफी मांग ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट कर एक्ट्रेस अंजलि राघव को सफाई भी दी है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था… लेकिन फिर भी मैं क्षमा प्रार्थी हूं… ये शब्द भोजपुरी स्टार पवन सिंह के उस माफीनामे के हैं जो उन्होंने हरियाणिवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के लिए लिखे हैं। बीते 2 दिनों से पवन सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और खूब लानतें झेल रहे हैं। इस ट्रोलिंग के तार हरियाणिवी एक्ट्रेस अंजलि राघव से जुड़े हैं, जिनकी कमर पर पवन सिंह ने भरे स्टेज पर हाथ फेर दिया था। इसका वीडियो वायरल हुआ और चौतरफा थू-थू होने लगी। इतना ही नहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की अश्लीलता और ठरकीपन की चर्चा एक बार फिर मुख्य पटल पर आ गई। इसी बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि उनके पास आत्मदाह के अलावा कोई और रास्ता नहीं रह गया। आइये जानते हैं इस पूरे विवाद और पवन सिंह के माफीनामे की कहानी।
ये पूरा मामला गुरुवार को हुआ जब पवन सिंह ने अपने गाने ‘सइयां सेवा करे’ को लॉन्च किया। यहां स्टेज पर पवन सिंह आए और उनके दर्शकों का बड़ा हुजूम वहां मौजूद रहा। इस गाने के प्रमोशनल ईवेंट में हरियाणिवी एक्ट्रेस अंजलि राघव भी पहुंची थीं। जब स्टेज पर अंजलि राघव के हाथ में माइक था तो और वे लोगों को संबोधित कर रही थीं तभी पवन सिंह अचानक उनकी कमर को छूने लगते हैं। अंजलि की मौन असहमति के बाद भी पवन सिंह उनकी कमर पर हाथ फेर देते हैं। लेकिन बात आई-गई हो जाती है और ईवेंट खत्म हो जाता है। लेकिन इसका एक वीडियो वहां कोई मौजूद फैन बना लेता है। बस ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मचने लगता है और लोग कमेंट्स में पवन सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं। इसके बाद अंजलि राघव खुद भी बीती शाम अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आती हैं और इस व्यवहार को फूहड़ और अपमानजनक बताते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री का त्याग कर देती हैं। अंजलि राघव ने यहां तक कहा कि अब वे कभी भी इस तरह की मानसिकता वाले कलाकारों की इंडस्ट्री भोजपुरी में काम नहीं करेंगी।
https://www.instagram.com/reel/DN-fZ9ADDnv/?igsh=MWRuZzBhNW1zZnJqNw==
जब अंजलि ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी तो पवन सिंह को भी इस मामले को लेकर सफाई देते हुए माफी मांगनी पड़ी है। पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया, मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा, मेरा आपके प्रति कोई बी गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।’ अब ये पवन सिंह का ये पोस्ट भी वायरल हो रहा है।
बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और बॉलीवुड में भी कई गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। लेकिन निजी जिंदगी को लेकर उनकी छवि महिलाओं की तरफ ज्यादा अच्छी नहीं है। इससे पहले भोजपुरी की ही एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। वहीं 2018 में उन्होंने ज्योति सिंह से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्तों को लेकर कई बार खबरें सामने आईं हैं। हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। साथ ही ये भी बताया था कि पवन सिंह ने उनका 2 महीने से फोन नहीं उठाया है और उनके पिता तक से मिलने का भी समय नहीं दिया।