Sara Ali Khan In Varanasi: वाराणसी पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, गंगा आरती में हुईं शामिल
Sara Ali Khan In Varansi: सारा अली खान वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं, गंगा सेवा निधि ने अंगवस्त्र प्रसाद और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया।
https://www.instagram.com/reel/DOA5G40kThy/?igsh=MWx1OGlwY2pscno2dg==
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली ख़ान अक्सर धार्मिक स्थानों पर पहुंचकर अध्यात्म और भक्ति में लीन दिखती हैं. इस बार सारा धर्म नगरी वाराणसी पहुचीं हैं, जहां वो प्रसिद्ध गंगा आरती के शामिल हुईं. सारा ने वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान से मां गंगा का पूजन किया. जलस्तर बढ़ा होने के कारण इस समय मां गंगा की आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय पर सम्पन्न हो रही है.
सबसे पहले आपको बता दें कि बाढ़ के कारण प्रसिद्ध गंगा आरती घाट पर स्थित ही एक छत पर हो रही है. सारा उसी छत पर इस आरती में शामिल हुईं. सारा आरती के पहले बाकायदा गंगा पूजन किया, इसके लिए बाकायदा उन्होंने संकल्प लिया और गंगा जल का पूजन कर उनकी आरती उतारी. सारा आरती करते हुए पूरी तरह से अध्यात्म और भक्ति में लीन दिखी.
इस दौरान उन्होंने बताया कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ कई बार दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हो चुकी हैं. उन्होंने मार्च 2020 में भी वाराणसी का दौरा किया था और उस समय मां के साथ घाट पर आरती देखी थी. यह उनके वाराणसी के आध्यात्मिक दौरों का हिस्सा रहा है, जिसमें उन्होंने गंगा पूजा और आरती में भाग लिया था. इस दौरान गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र प्रसाद देकर स्वागत किया गया. संस्था की तरफ से उन्हें अंग वस्त्रम प्रसाद और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.