Sargun Mehta Birthday: हिंदी टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस सरगुन मेहता का आज 37वां जन्मदिन
Sargun Mehta Birthday: हिंदी टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने कई पंजाबी फिल्में की हैं, और म्यूजिक वीडियो भी किए हैं. आज के समय में सरगुन पंजाबी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं.

टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने पंजाबी फिल्मों में अपना करियर जमाया. इनका नाम सरगुन मेहता हैं, जिन्होंने कई म्यूजिक वीडियो भी किए जो यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं. सरगुन मेहता ने अपने करियर की शुरुआत में कई हिंदी टीवी सीरियल किए लेकिन आज के समय में इनकी पहचान पंजाबी एक्ट्रेस के तौर पर है जहां इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है.
6 सितंबर 1988 को चंडीगढ़ में जन्मीं सरगुन मेहता ने एक्टर रवि दुबे के साथ शादी की. सरगुन और रवि दुबे ने कई पंजाबी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है. सरगुन मेहता ने 2009 में टीवी सीरियल ’12/24 करोल बाग’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘फुलवा’ और ‘बालिका वधु’ जैसे हिट सीरियल किए. सरगुन मेहता ने कई म्यूजिक वीडियो किए लेकिन यहां आपको उनके 5 सुपरहिट पंजाबी गाने बताएंगे.
2020 में हार्डी सांधु का म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ था जिसमें ये गाना भी था. इस गाने में सरगुन मेहता नजर आई थीं और गाने को अफसाना खान ने गाया था. इसका म्यूजिक अवी सारा ने तैयार किया था और लिरिक्स जानी ने लिखे थे.
म्यूजिक वीडियो को अर्विंदर खैरा ने डायरेक्ट किया था. इस गाने को देसी मेलोडीज नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और अभी तक इस गाने को 991 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
‘किस्मत’
2017 में स्पीड रिकॉर्ड्स नाम के यूट्यूब चैनल पर ये गाना अपलोड किया गया था. गाने में एम्मी विर्क और सरगुन मेहता नजर आए थे, वहीं गाने को एम्मी विर्क ने गाया था. गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे थे और इसके कंपोजर भी यही हैं.
इस गाने का म्यूजिक बी-प्राक ने तैयार किया था और म्यूजिक वीडियो को अरविंदर खैरा ने डायरेक्ट किया था. गाने को सत्विंदर सिंह और बलविंदर सिंह ने प्रोड्यूस किया था.
‘लारे’
इश्तर पंजाबी यूट्यूब चैनल पर ये गाना 2019 में अपलोड किया गया था. गाने को मनिंदर बत्तर ने गाया था, वहीं गाना सरगुन मेहता पर फिल्माया गया था. गाने का म्यूजिक बी प्राक ने तैयार किया था और इसके लिरिक्स जानी ने लिखे थे.
फिल्म ‘सौंकन सौंकने 2’ के डायरेक्टर समीर कंग हैं और इसके प्रोड्यूसर जतिन सेठी, रवि दुबे और सरगुन मेहता हैं. फिल्म में अमी विर्ग, सरगुन मेहता और निमरत खैरा लीड रोल में नजर आए और ये एक हिट पंजाबी फिल्म रही.