Rani Chatterjee Film : रिलीज हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म चुगलखोर बहुरिया का ट्रेलर, फैंस को आ रहा खूब पसंद
Rani Chatterjee’s film Chugalkhor Bahuriya: फैंस को रानी चटर्जी की फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही शानदार ट्रेलर है..देखकर मजा गया रानी जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप के आने वाली फिल्म सभी फिल्में हिट हो इसके लिए आप को बहुत बहुत बधाई हो।
https://youtu.be/JofR4C2_ZJo?si=WITqv5ZORdTjz2Hx

भोजपुरी सिनेमा और रानी चटर्जी का नाता बहुत पुराना है। रानी ने भोजपुरी सिनेमा को कई साल दिए हैं और आज भी फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं। एक्ट्रेस की कई फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने के लिए तैयार है और उनकी मचऑवेटिड फिल्म चुगलखोर बहुरिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

कल ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था और सुबह फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।रानी चटर्जी की फिल्म चुगलखोर बहुरिया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रानी एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो आदत से मजबूर हैं। वो अपने पेट में किसी तरह की कोई बात नहीं पचा पाती है और इससे ना चाहते हुए भी गड़बड़ हो जाती है। रानी की शादी ऐसे शख्स से होती है जिसकी पहले से एक बेटी हैं। रानी घर में अच्छे से एडजस्ट करती है लेकिन फिर उनकी कान लगाने की आदत से घर में झगड़े होते हैं। उनका पूरा परिवार रानी से परेशान हो जाता है लेकिन फिल्म में आता है ट्विस्ट और रानी करती हैं एक्शन वो भी अपने परिवार के लिए।फैंस को रानी चटर्जी की फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही शानदार ट्रेलर है..देखकर मजा गया रानी जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप के आने वाली फिल्म सभी फिल्में हिट हो इसके लिए आप को बहुत बहुत बधाई हो। एक अन्य ने लिखा- वाह कब रिलीज होने वाली है ये फिल्म रानी जी, कमाल लग रही हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्म आ रही हैं। एक्ट्रेस परिणय सूत्र और दूधो नहाओ पूतो फलो में दिखने वाली हैं।