भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्म का पोस्टर रिलीज, अब बनी साइकिल वाली दीदी
Amrapali Dubey’s film Cyclewali Didi: आम्रपाली इससे पहले भी अफसर बिटिया और विद्या जैसी फिल्में कर चुकी हैं, जो लड़कियों को शिक्षित करने और दहेज जैसे गंभीर मुद्दों पर बनी हैं। फैंस को भी नई फिल्म का पोस्टर बहुत पसंद आ रहा है।

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे कभी अपनी फिल्मों, गानों तो कभी सोशल मीडिया को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की पीरियड ड्रामा फिल्म राजमहल का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वो प्रिंसेस बनी हैं, जिसे किसी का श्राप लगा है। इसके अलावा एक्ट्रेस की फसल भी टीवी पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है लेकिन अब आम्रपाली ने फिर से अपने फैंस को प्यारा सा तोहफा दिया है। फैंस भी तोहफे को पाकर बहुत खुश हैं तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ पोस्ट किया है।
आम्रपाली दुबे अपनी हर फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिवील कर दिया है जिसमें वो साइकिल पर साड़ी बांध कर दिख रही हैं। एक्ट्रेस गांव की सादगी से भरी बहू के किरदार में दिख रही हैं लेकिन साइकिल चलाकर बिल्कुल अलग दिख रही हैं। इस नई फिल्म का नाम है- साइकिल वाली दीदी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-बहुत जल्दी आप सब के बीच आ रही है “साइकिल वाली दीदी। पोस्टर को देखकर साफ पता चला रहा है कि फिल्म शिक्षा से जुड़ी है,जिसमें बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने पर जोर दिया गया है।
आम्रपाली इससे पहले भी अफसर बिटिया और विद्या जैसी फिल्में कर चुकी हैं, जो लड़कियों को शिक्षित करने और दहेज जैसे गंभीर मुद्दों पर बनी हैं। फैंस को भी नई फिल्म का पोस्टर बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- साइकिल वाली दीदी का इंतजार रहेगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी फिल्में समाज को प्रेरित करती हैं आम्रपाली जी, ऐसी ही फिल्में भोजपुरी को आगे लेकर जाएंगी। एक अन्य ने लिखा- बहुत सारा बधाई हो.. आपकी जितनी भी फिल्में होती हैं वो सबसे अच्छी होती हैं क्योंकि उसमें आपकी मेहनत या आपके दादा-दादी का आशीर्वाद रहता है।