जीवन परिचय

Prachi Desai Birthday: टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत, फिल्मों में एंट्री ली और अब ओटीटी पर छाई प्राची देसाई

Birthday Special Prachi Desai: पॉपुलर एक्ट्रेस प्राची देसाई ने सालों पहले टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में प्राची ने फिल्मों में एंट्री ली और अब ओटीटी पर भी नजर आती हैं.

2006 में कसम से सीरियल शुरू हुआ था, जिसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर थीं. एकता ने इस सीरियल से ही प्राची देसाई को पहला मौका दिया था और उनकी पहचान घर-घर में बन गई थी.

प्राची देसाई की उम्र उस समय 17 साल थी, लेकिन आज प्राची अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. 12 सितंबर 1988 को गुजरात के सूरत में जन्मीं प्राची ने पुणे के एक कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया था.

2005 में एकता कपूर के ऑफिस में कसम से की लीड एक्ट्रेस के लिए ऑडिशन हुआ था जिसमें प्राची देसाई को सेलेक्ट किया गया. इस रोल के लिए उन्हें खूब सराहना मिली और इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिला था.

कसम से 2009 तक जीटीवी पर चला और उसी बीच 2007 में प्राची झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. 2008 में प्राची को फिल्मों में पहला मौका फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन से मिला था.

2010 में प्राची ने एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में बतौर सेकेंड लीड एक्ट्रेस काम किया था. प्राची इमरान हाशमी के अपोजिट थीं और उसका एक गाना ‘पी लूं’ जबरदस्त हिट था, वहीं फिल्म भी सुपरहिट थी.

प्राची देसाई ने ‘बोल बच्चन’, ‘अजहर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘आई मी और मैं’, ‘लाइफ पार्टनर’ और ‘तेरी मेरी कहानी’ जैसी फिल्में कीं. वहीं ओटीटी पर प्राची ने ‘साइलेंस’, ‘साइलेंस 2’ और ‘फोरेंसिक’ में भी काम किया है.

प्राची देसाई फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं और उनका अब तक का करियर सफल रहा है. सोशल मीडिया पर भी प्राची की फैन फॉलोविंग अच्छी खासी है.

इंस्टाग्राम पर प्राची के 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और फैंस के लिए प्राची अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ‘कसम से’ सीरियल से लेकर अब तक प्राची का लुक भी काफी बदल गया है जैसा कि आप उनकी तस्वीरों में देख सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker