समर्थक ने चिल्लाते हुए कहा “सिंधिया जी आई लव यू”, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया जवाब: ‘I Love You Too’
गुना, मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया पर छाया ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज़.
https://www.instagram.com/reel/DPrMp1KExv3/?igsh=cmNteXgxbmx0YjZs
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वे भरी सभा में अपने एक समर्थक को “आई लव यू टू” कहते नजर आ रहे हैं। उनके इस जवाब ने न केवल सभा में मौजूद लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत लिया।
यह घटना अशोकनगर की है, जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र गुना के दौरे पर पहुंचे थे। जनसभा के दौरान एक समर्थक ने जोश में आकर चिल्लाया “सिंधिया जी, आई लव यू!”। इस पर मंत्री मुस्कुराए, भाषण रोका और मुस्कुराते हुए बोले“आई लव यू टू!”।
बोले सिंधिया-“हमारा रिश्ता मोहब्बत का है”
अपने जवाब के बाद सभा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हंसते हुए कहा “यह मोहब्बत और इश्क का रिश्ता है, नहीं तो कोई रिश्ता 15 पीढ़ी तक नहीं चलता। आजकल तो मोहब्बत भी दस दिन से ज़्यादा नहीं चलती, लेकिन हमारा रिश्ता तो पीढ़ियों से जुड़ा है। इस पर तो किसी को गाथा लिखनी चाहिए।”
उनके इस बयान को सुनकर भीड़ में मौजूद लोग हंसने लगे और तालियों से स्वागत करने लगे। लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि सिंधिया का यह अंदाज उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है। कई यूज़र्स ने इसे “दिल जीत लेने वाला पल” बताया है। लोगों का कहना है कि सिंधिया न सिर्फ एक गंभीर राजनेता हैं बल्कि जनता से भावनात्मक जुड़ाव रखने वाले नेता भी हैं।
सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज़ को लेकर तरह-तरह के मीम्स और रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि सिंधिया का यह व्यवहार बताता है कि वह जनता से कितने करीब हैं।





