बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने बेबी बॉय का किया वेलकम
Parineeti Chopra Blessed With Baby Boy: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राजनेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के फैंस को जिस पल का इंतजार था आखिरकार हो घड़ी आ ही गई. दिवाली के खास मौके पर कपल के घर नन्हा मेहमान आया है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra Pregnancy) और राघव चड्ढा ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस (Parineeti Chopra) ने देते हुए बताया कि, उनके घर बेबी बॉय का जन्म हुआ है. इस खबर के बाद से ही चड्ढा और चोपड़ा परिवार में खुशी का माहौल है और सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई कपल को बधाई दे रहा है.

इस खुशखबरी को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने ज्वाइंट पोस्ट करते हुए शेयर किया है. कपल ने गुड न्यूज के साथ प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार वह आ गया… हमारा नन्हा मेहमान… और हमें सचमुच पहले की जिंदगी याद नहीं आ रही! बाहें भरी हुई हैं, हमारा दिल और भी भरा हुआ है. पहले हम सिर्फ एक-दूसरे के लिए थे, अब हमारे पास सब कुछ है. हम पूरे हो गए…हम इस खुशी के लिए दिल से आभारी हैं.’ जैसे ही कपल का यह पोस्ट सामने आया बॉलीवुड की हस्तियों और फैंस समेत सभी राघव और परिनीति को बधाई देने लगे..

गौरतलब है कि, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा ने अगस्त के महीने में अपने पहले बच्चे के आने की न्यूज ऑफिशियल की थी और हाल ही में एक्ट्रेस के दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आ रही थीं. इसी बीच दिवाली के खास मौके पर कपल ने ये फैंस को खुशखबरी दे दी, जिससे न सिर्फ चड्ढा और चोपड़ा फैमिली में बल्कि फैंस के बीच भी दिवाली का मजा दोगुना हो गया.
आपको बता दें कि, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने 13 मई 2023 को दिल्ली में सगाई की थी. वहीं सगाई के कुछ महीने बाद ही दोनों ने साल सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी. हालांकि, राघव-परिणीति की शादी काफी प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे. वहीं शादी के करीब 2 साल बाद कपल ने फैंस को गुड न्यूज दी है.





