कायस्थ समाज रायपुर ने यम द्वितीया पर भगवान चित्रगुप्त का पूजन किया सम्पन्न, दीपावली मिलन समारोह 26 को
रायपुर, 23 अक्टूबर 2025: कायस्थ समाज रायपुर द्वारा यम द्वितीया के पावन अवसर पर आज 23 अक्टूबर 2025 को न्यू शांति नगर, रायपुर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन कार्यक्रम परंपरागत रूप से आयोजित किया गया। शाम 5:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में पूजन और महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में कायस्थ समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

प्रमुख रूप से राम प्रकाश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम), राजेश श्रीवास्तव (चेयरमैन, छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल कोर्ट), राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, दीपक खरे, राजेश श्रीवास्तव (पप्पू), डॉ. अनिल कुमार वर्मा, विट्ठल श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, नितिन खरे, मुकुल श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, अभिषेक निगम, विमल श्रीवास्तव, डॉ. पी.के. श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, आर.के. श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
कायस्थ समाज रायपुर के संयोजक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर 2025 को शाम 5:00 बजे से होटल प्रकाश पैलेस, रायपुर में दीपावली मिलन समारोह और विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन समाज के लोगों को एक मंच पर लाने और सामाजिक बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा।
कायस्थ समाज रायपुर ने सभी समाज बंधुओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।





