देश/विदेश
सौ बदतमीजियों के बाद शीश काटने के लिए प्रतिबद्ध “सुदर्शन-चक्र”- डॉ.कुमार विश्वास
Operation Sindoor: भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत की जवाबी कार्रवाई से पड़ोसियों की नींद उड़ गई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों का बदला देश ने ले लिया है. बहनों की मांग का सिंदूर उजड़ने का बदला भारत ने ‘सिंदूर’ से ही लिया है. इस सफल ऑपरेशन को लेकर कवि डॉ. कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया सामने आई है.

उन्होंने X पर पोस्ट किया है कि “हमने लौटाए सिकंदर सर झुकाए मात खाए, हमसे भिड़ते हैं वे जिनका मन धरा से भर गया है.” इसके साथ ही दूसरे पोस्ट डॉ कुमार विश्वास ने लिखा कि “सौ बदतमीजियों के बाद शीश काटने के लिए प्रतिबद्ध “सुदर्शन-चक्र” जय कन्हैया लाल की.”