मनोरंजन

एक्टर पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का दमदार ट्रेलर 14 मई 2025 को रिलीज हो गया है। इस सीजन की कहानी और भी ज्यादा पेचीदा होगी, जिसे वकील माधव मिश्रा क्या सुलझा पाएंगे? ये आपको जल्द ही ओटीटी पर पता चलने वाला है। जानिए कब और कहां। पढ़ें रिपोर्ट।

https://youtu.be/98pKCUl4ljM?si=R8dEm_zU7tIfDjXE

एक मर्डर, दो आरोपी और अदालत में टकराते तीन सच! फेमस वकील माधव मिश्रा एक बार फिर लौट रहे हैं अपने अब तक के सबसे पेचीदा केस के साथ ‘क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर’ में। इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के चौथे सीजन का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है, जबकि इसका निर्माण एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर किया है। नया सीजन 29 मई 2025 से स्ट्रीम होगा। सिर्फ जियो हॉटस्टार पर।

क्रिमिनल जस्टिस 4′ के ट्रेलर को जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘इस बार सच के दो नहीं, तीन पहली हूं। मिश्रा जी के करियर के सबसे पेचीदे केस के लिए थोड़ा इंतजार और!’

क्रिमिनल जस्टिस 4′ की कास्ट
इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे सितारे नजर आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker