छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर रायपुर में हुई पदयात्रा
CG NEWS:-छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा रविवार, 18 मई को रायपुर में पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सुबह 9 बजे तेलीबांधा तालाब से शुरू होकर, घड़ी चौक और जयस्तंभ चौक होते हुए रायपुर प्रेस क्लब में समाप्त हुई, जहां एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

पदयात्रा का उद्देश्य
एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा मिले 15 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन इसे अभी तक संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ी भाषा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है।
प्रमुख मांगें
छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया जाए।
स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाए।
छत्तीसगढ़ी भाषा में पाठ्यक्रम का निर्माण शीघ्र किया जाए।
राज्य पात्रता परीक्षा (SET) में छत्तीसगढ़ी विषय को शामिल किया जाए।
सरकारी कार्यालयों में छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग अनिवार्य किया जाए।
इस पदयात्रा में पत्रकार, साहित्यकार, भाषा विशेषज्ञ और कलाकार भी शामिल होंगे। संगठन ने सभी नागरिकों से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।