जीवन परिचय

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हैं 500 करोड़ के मालिक, आज है उनका 42वां जन्मदिन

Jr NTR Birthday: तेलुगु सिनेमा में जूनियर एनटीआर की सुपरस्टार्स में होती है. उन्होंने बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा और देखते ही देखते सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर किया. उन्होंने ‘आदि’, ‘सिम्हाद्री’, ‘आरआरआर’ और ‘जनता गैराज’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया. आज यानी 20 मई को जूनियर एनटीआर अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम उनकी नेट वर्थ और उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं.

जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में सिर्फ शोहरत ही नहीं, बल्कि जमकर दौलत भी कमाई है. वह करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक बन चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर की अनुमानित संपत्ति 60 मिलियन डॉलर यानी लगभग 500 करोड़ रुपये है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफल करियर के साथ-साथ विभिन्न विज्ञापनों और इन्वेस्टमेंट के माध्यम से करोड़ों रुपये की कमाई की है. उनकी कमाई का असली सोर्स फिल्मों के लिए मिलने वाली फीस है.

50 करोड़ रुपये है एक फिल्म की फीस
शुरुआत में जूनियर एनटीआर एक फिल्म के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 45 करोड़ रुपये कर दी. वर्तमान में वह एक मूवी के लिए 60 से 80 करोड़ रुपये लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए 50 करोड़ रुपये का मेहनताना लिया है.

प्राइवेट जेट के मालिक हैं जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर का हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक शानदार बंगला है, इसके अलावा शहर के पास एक फार्महाउस और बेंगलुरु और मुंबई में अन्य अपार्टमेंट भी हैं. इसके अलावा उनके पास लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन भी है. यही नहीं, वह उन कुछ इंडियन सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जिनके पास 80 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट भी है.

पहली हिंदी फिल्म के लिए बन बैठे विलेन
जूनियर एनटीआर स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें वह ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दिलचस्प बात है कि इसमें वह हीरो नहीं, बल्कि विलेन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है. जूनियर एनटीआर की डेब्यू फिल्म ‘वॉर 2’ इस साल 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह मूवी हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्में
इसके अलावा जूनियर एनटीआर के पास ड्रैगन फिल्म है, जिसे प्रशांत नील बना रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी. वहीं, ‘देवरा पार्ट 2’ भी जूनियर एनटीआर के पास है, जिसका पहला पार्ट 2024 में आया था. इस मूवी में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी लीड किरदारों में थे. प्रशांत नील की ‘ड्रैगन’ के बाद जूनियर एनटीआर ‘देवरा पार्ट 2’ फिल्म पर काम शुरू करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker