यूट्यूबर ने बना डाली फिल्म, कौन हैं theasstag के कुशल दुबे?
TheAssTag Kushal Dubey: TheAssTag के कुशल दुबे सोशल मीडिया पर कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. उन्हीं में से एक नाम है कुशल दुबे का, जो कि काफी पॉपुलर हो चुका है. फिल्ममेकिंग के सपने के साथ उन्होंने अपने दोस्त और भाई के साथ मिलकर theasstag की शुरुआत की थी, जिसको अब लाखों लोग पसंद करते हैं.

एक्टर बनने का सपना काफी सारे लोग देखते हैं, इसके लिए लोग सबसे पहला कदम जो उठाते हैं वो होता है मुंबई जाने का. लेकिन, आज आपको एक ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ये सफर शुरू करने से पहले मुंबई का नहीं, बल्कि पहले खुद की ऑडियंस बनाने का सपना देखा. कंटेंट क्रिएशन के जरिए लोगों को अपने टैलेंट से रूबरू कराने वाले कुशल दुबे सोशल मीडिया में काफी जाना माना नाम हैं. लाखों लोग उनकी वीडियो को देखना पसंद करते हैं और काफी प्यार भी देते हैं.

“ग्रीन स्क्रीन से हमने काम करना शुरू किया था और अब पूरी फिल्म बना रहे हैं, जिसमें 60-70 लोगों ने काम किया है. खुद देखकर ये लगता है कि कहां से हमने शुरू किया था और आज कहां तक आ पहुंचे हैं.” 9 साल की मेहनत के बाद जब कोई शख्स इस तरह से अपने सफर को बयां करता है, तो उसकी मेहनत, लगन सभी कुछ साफ नजर आती है. टीवी 9 भारतवर्ष को ये कहानी कुशल ने बताई है, जिन्होंने जौनपुर के एक छोटे से गांव से निकलकर काफी लंबा सफर तय किया है और आगे भी बहुत कुछ बाकी है.

साल 2016 में कुशल ने थिएटर ज्वाइन किया था. हालांकि, पहले उन्हें एक्टिंग की दुनिया में जाने के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी, लेकिन उनके बड़े भाई विशाल दुबे ने उन्हें थिएटर ज्वाइन करने की सलाह दी. कुशल ने कहा, “पहले मैं क्रिकेट खेलता था, फिर बड़े भाई के कहने पर मैंने थिएटर का रास्ता चुन लिया. बनारस में नागरी नाटक मण्डली का हिस्सा बना, फिर जब मैंने पहला प्ले किया तो खुद को ही बड़ा अच्छा सा लगा. थिएटर पसंद आने लगा और जब पापा प्ले में मुझे स्टेज पर देखने आने लगे, तो इन सभी के बीच और मोटिवेशन मिलता था.
जौनपुर से निकलकर कुशल पढ़ाई के लिए बनारस आ गए, जहां पर उन्होंने ग्रेजुएशन में डिग्री हासिल करने के साथ ही साथ थिएटर का भी रास्ता चुन लिया. उन्होंने बताया कि कॉलेज में उन्हें कई ऐसे टीचर मिले जो कि खुद का थिएटर चलाते थे. हालांकि, बनारस शहर अपने में ही कला का संगम कहलाता है, हर गली-मोहल्ले में कोई गायक, वादक या फिर एक्टर तो मिल ही जाता है. बस इसी रंग में कुशल भी रंग गए और उन्होंने अपने इस सफर को लखनऊ तक आगे बढ़ा दिया. उन्होंने साल 2019 में लखनऊ के ड्रामा स्कूल में एडमिशन लिया. साथ ही फैमिली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “परिवार ने पूरा सपोर्ट किया, इस मामले में मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं.”
इस दौरान कुशल ने 30 से ज्यादा ड्रामा में बतौर लीड एक्टर और 100 से ज्यादा स्ट्रीट प्ले का हिस्सा बने. हालांकि, इन सभी तैयारियों के बीच कोविड का दौर आया, जब हर कोई अपनी जगह पर रुक गया. इस दौरान कुशल भी अपने घर चले गए, जहां पर उन्होंने अपने बचपन के दोस्त सूर्यांश ठाकुर के साथ मिलकर एक फिल्म बनाई, जो कि लॉकडाउन के दौर में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर ये डिसाइड किया कि मुंबई जाने से अच्छा है कि वो खुद की फिल्में बनाए और उनकी अपनी ऑडियंस हो. फिर धीरे-धीरे वो कंटेंट क्रिएशन में आ गए और साथ ही उनका फिल्ममेकिंग का भी काम चल रहा था.
कुशल और सूर्यांश ने कोविड के दौरान ही अपने यूट्यूब चैनल theasstag के लिए 3 शॉर्ट फिल्म बनाई, जिसका नाम ‘सूरज और चंदा’, ‘पिद्दी की गद्दी’ और ‘कुकड़ू कू’ है. इन सभी पर लोगों का कमाल का रिएक्शन आया, फिर उन्होंने अपनी टीम बड़ी की, जिसमें अब लगभग 10-11 लोग शामिल हैं. कमाल की बात है कि theasstag अक्सर सोशल इशु पर अपनी वीडियो बनाते हैं, जिससे लोग उनकी वीडियो से ज्यादा कनेक्ट कर पाते हैं. कुशल, उनके बड़े भाई और सूर्यांश theasstag के को-फाउंडर हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर बात करते हुए कुशल ने कहा, “अमुमन रील्स पर लोग नेगेटिव कमेंट करते हैं, कभी-कभी गालियां देते हैं या फिर लुक्स को लेकर कुछ खराब कहते हैं. हालांकि, पहले इन सब बातों से बहुत फर्क पड़ता था, लेकिन बाद में इस चीज की आदत पड़ गई.” हालांकि, मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी भी इस फील्ड को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा. कंटेंट क्रिएशन उनके लिए और उनकी टीम के लिए एक जरिया है, क्योंकि उन्हें फिल्ममेकर्स के तौर पर उभरना है.
साल 2020 में कुशल और उनकी टीम ने अपने चैनल theasstag पर शॉर्ट फिल्मों से अपनी शुरुआत की थी, लेकिन अब जल्द ही वो अपनी एक पूरी फिल्म के साथ दस्तक देने वाले हैं. ये फिल्म अगस्त में theasstag के यू्ट्यूब चैनल पर रिलीज होगी, जिसको लेकर कुशल काफी एक्साइटेड हैं. theasstag के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात की जाए, तो उनके पेज पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 1.56 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.