Dhanush Birthday: भारत में ही नहीं, ग्लोबल लेवल पर भी सुपरस्टार बने धनुष
South Superstar Dhanush Birthday: साउथ सुपरस्टार धनुष आज अपना 42वां जन्मदिम मना रहे हैं। उनका जन्म 28 जुलाई, 1983 को चेन्नई में हुआ था। इस मौके पर उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ बातों को बताते हैं।

28 जुलाई, 1983 को चेन्नई में जन्मे वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा जिन्हें आप धनुष के नाम से जानते हैं। ये नाम उन्होंने अपने फिल्मी करियर के लिए रखा था। आज धनुष अपना 42 वां जन्मदिन मना रहे हैं। धनुष ने तमिल फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम करते खूब नाम कमाया है। चलिए आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में।
धनुष का जन्म ही फिल्मी परिवेश में हुआ। उनके पिता कस्तूरी राजा अनुभवी निर्देशक थे। चेन्नई में पले‑बढ़े वेंकटेश प्रभु का बचपन फिल्मों से दूर, साधारण और खुशहाल रहा। परिवार में फिल्म‑निर्देशन का रुझान था, लेकिन शुरू‑शुरू में धनुष खुद कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उन्हें खाना बनाना और किचन में अलग-अलग तरह के व्यंजन तैयार करना ज्यादा पसंद था। वो शेफ बनना चाहते थे, लेकिन परिवार का दबाव हुआ कि वो फिल्मों की दुनिया ही अपनाएं।
एक्टिंग की शुरुआत
साल 2002 में, पिता कस्तूरी राजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमई’ से धनुष ने अपना अभिनय‑सफर शुरू किया। ये फिल्म एक युवा प्रेम‑कहानी थी, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। पहली ही फिल्म में आलोचकों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की और दर्शकों के बीच धीरे‑धीरे पहचान और मजबूत होने लगी।
हालांकि साल 2003 में उनके भाई सेल्वराघवन द्वारा निर्देशित ‘कादल कोंडेन’ फिल्म ने उन्हें एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया। इस फिल्म में उनका किरदार मानसिक रूप से परेशान एक युवक का था। इस भूमिका से उन्हें पहली बार सफलता का स्वाद चखने को मिला। हालांकि वो दौर उनके लिए काफी मुश्किल था।
करियर के शुरुआती दौर में धनुष को उनके लुक्स की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद धनुष ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें ‘ऑटो ड्राइवर’ तक कह दिया जाता था। उन्हें काफी वर्षों तक बॉडी‑शेमिंग का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने वक्त के साथ-साथ अपने टैलेंट और काम के दम पर सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया।
धनुष के करियर में कई उतार-चढ़ाव
साल 2004 में तमिल फिल्म ‘थिरुड़ा थिरुड़ी’ की सफलता के साथ धनुष की इंडस्ट्री में पहचान और मजबूत हो गई। लेकिन उसी साल उनकी फिल्म ‘पुधुकोट्टैयिलुंधु सरवनन’, ‘सुल्लन’ और ‘ड्रीम्स’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से विफल रहीं। इसके बाद साल 2005 में दो फिल्में – ‘देवथैय कंदेन’ और ‘अधु ओरु कन कालम’ आईं, जिन्हें मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिला। लेकिन फिर उनके करियर में एक और टर्निंग प्वाइंट आया जब साल 2006 में ‘पुधुपेट्टई’ (गैंगस्टर ड्रामा) फिल्म में उनके अभिनय को आलोचकों ने सराहा।
साल 2007 में डायरेक्टर वेट्रिमारन की फिल्म ‘पोल्लधवन’ में धनुष को मुख्य भूमिका मिली, जिसने एक बार फिर उन्हें सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ने का मौका दिया। इसके बाद साल 2008 में ‘यारदी नी मोहिनी’ और ‘पडिक्कडवन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इसी वक्त उनकी फिल्मों में छवि एक सीरियस अभिनेता से हटकर मास एंटरटेनर की ओर कदम बढ़ाने लगी।
पहली बार जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
साल 2011 में वेट्रिमारन की ही फिल्म ‘आडुकलम’ में धनुष की भूमिका एक रोजर फाइटर की थी। इस किरदार ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान दिलाया, साथ ही 60वें फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड में बेस्ट तमिल एक्टर का पुरस्कार भी उन्हें मिला।
धनुष उन चुनिंदा इंडियन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। साल 2018 में उन्होंने अंग्रेजी‑फ्रांसीसी फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ में काम किया, जिससे उनकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनी। इतना ही नहीं, साल 2022 में उन्होंने नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड-इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर ‘द ग्रे मैन’ में काम किया, जो भारत में भी चर्चित रही।
धनुष की पर्सनल लाइफ
धनुष की शादी साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से साल 2004 में हुई। ऐश्वर्या खुद निर्देशक हैं और उन्होंने कई फिल्मों में निर्देशन किया है। धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की शादी 18 नवंबर 2004 को हुई थी। उन्होंने जनवरी 2022 में अलग होने की घोषणा की थी और नवंबर 2024 में उन्हें कानूनी रूप से तलाक मिल गया।
एक एक्टर होने के साथ-साथ धनुष एक अच्छे सिंगर भी हैं। धनुष का म्यूजिक में कमाल साल 2012 में हर किसी ने देखा जब निर्देशक ऐश्वर्या आर धनुष की फिल्म ‘3’ में ‘वाई दिस कोलावरी डी’ को धनुष ने अपनी आवाज दी। करीब छह मिनट में लिखा गया ये गीत 35 मिनट में रिकॉर्ड हो गया। ये गाना जैसे ही रिलीज हुआ, रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पूरे भारत में सनसनी बन गया। उस साल ये गाना सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस फिल्म में धनुष के बाइपोलर डिसऑर्डर वाले किरदार ने उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिलवाया।
बॉलीवुड में भी कमाया नाम
बेशक धनुष ने बॉलीवुड में उतना काम नहीं किया हो, लेकिन उन्होंने जितनी भी हिंदी फिल्में कीं, उनमें छा गए। 2013 में धनुष ने आनंद एल. राय की ‘रांझणा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी अदाकारी को फिल्मफेयर ने बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार से नवाजा। इसके बाद 2015 में ‘शमिताभ’ में वो अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए, जहां उन्होंने एक मूक अभिनेता का किरदार निभाया। 2021 में उन्होंने ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ अभिनय किया, जिसमें उन्होंने ‘विष्णु’ नाम के किरदार की भूमिका निभाई। इस फिल्म में भी धनुष को काफी सराहा गया। साल 2025 में उनकी आने वाली हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज के लिए तैयार है, जो ‘रांझणा’ के निर्देशक आनंद एल. राय द्वारा ही निर्देशित है।
2014 में धनुष ने ‘वेलाईल्ला पट्टाधरी’ में अभिनय के साथ ही निर्माता के रूप में कदम रखा। फिल्म रवींद्रन ‘रघु’ नाम के बेरोजगार ग्रेजुएट की कहानी थी, जिसे दर्शकों-आलोचकों ने दोनों सराहा। फिल्म बॉक्स‑ऑफिस पर सुपरहिट रही और फिल्मफेयर साउथ में धनुष को तीसरा बेस्ट तमिल अभिनेता पुरस्कार मिला।
निर्देशन में भी आजमाया हाथ
निर्माता के बाद धनुष ने निर्देशक की भी कमान संभाली। साल 2017 में धनुष ने निर्देशन की दिशा में कदम बढ़ाया और ‘पा पांडी’ नाम की फिल्म बनाई, जिसमें उन्होंने खुद ही लिखकर अभिनय किया। फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग आदमी की जिंदगी और नारीवाद पर आधारित थी, जिसे दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी।
धनुष के नाम दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं, साथ ही कई फिल्मफेयर अवॉर्ड- बेस्ट अभिनेता तमिल, बेस्ट मेल डेब्यू (बॉलीवुड), बेस्ट अभिनेता (क्रिटिक्स) आदि। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष की कुल संपत्ति करीब 230 करोड़ आंकी जाती है, जो उनके अभिनय, निर्देशन, निर्माण, गीत लेखन, संगीत, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से आती है।