बरसाना में लस्सी दुकानदारों की सरेआम लड़ाई, ईंट-लाठी और कुल्हड़ से हमला- वीडियो वायरल
मथुरा : मथुरा के बरसाना में लड्डी जी मंदिर के बाहर लस्सी बेचने वाले दुकानदारों के बीच ‘कुल्हड़ युद्ध’ छिड़ गया. ग्राहक को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट, लाठी और गर्म कुल्हड़ से हमला कर दिया. मारपीट में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं के सामने हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जबकि पुलिस मौके से नदारद रही.
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित राधा रानी मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब लस्सी बेचने वाले दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. ग्राहक को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद इतना भड़क गया कि दोनों पक्षों ने कुल्हड़, लाठियां और ईंट-पत्थर तक उठा लिए.
सरेआम हुए इस बवाल का वीडियो वायरल हो गया है और इसे लोग 2021 के बागपत चाट स्टॉल की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं. ये घटना बरसाना के लाडली जी मंदिर की मुख्य सड़क पर घटी. भक्तों की भारी भीड़ के बीच हुए इस ‘कुल्हड़ युद्ध’ ने ना केवल अफरा-तफरी मचाई, बल्कि मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं में भी डर का माहौल बना दिया. चश्मदीदों के अनुसार घटना के वक्त मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
ग्राहक को लेकर भिड़े दो लस्सी विक्रेता मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरसाना में लस्सी बेचने वाले दो दुकानदार आपस में ग्राहक को लेकर भिड़ गए. पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने लाठी, कुल्हड़ और ईंट-पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया.
वायरल वीडियो में दिखी बेकाबू भीड़ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लड़ाई को देख रहे हैं और कुछ बीच-बचाव की भी कोशिश करते दिखते हैं। वीडियो में महिला के घायल होने की पुष्टि भी हुई है. भगदड़ की स्थिति में कई श्रद्धालु वहां से भागते नजर आए.
पुलिस नहीं थी मौके पर, लोगों में गुस्सा वायरल वीडियो में एक बात और साफ दिख रही है कि जब तक पूरी लड़ाई चलती रही, वहां कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. इससे ना सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि श्रद्धालुओं में भी प्रशासन को लेकर नाराजगी है.
इस घटना पर मथुरा के एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि ‘यह झगड़ा दो लस्सी विक्रेताओं के बीच ग्राहक को लेकर हुआ है। इसमें एक महिला भी घायल हुई है. हमें शिकायत मिल चुकी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बागपत की याद दिला गया ‘कुल्हड़ युद्ध’ इस घटना ने लोगों को साल 2021 की बागपत चाट स्टॉल की लड़ाई की याद दिला दी. उस समय भी दो चाट दुकानों के मालिकों के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते सड़क पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हुई मारपीट में बदल गया था. उस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी थी.