मनोरंजन

Sunny Deol Gets Farhan Akhtar Film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने मिलाया फरहान अख्तर से हाथ

Sunny Deol Gets Farhan Akhtar Film: एक तरफ जहां जल्द ही सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण: पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं अब एक्टर के हाथों एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने ‘गदर 2’ के जरिए इंडस्ट्री में शानदार कमबैक किया था. इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल को कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स मिल चुके हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल की दमदार परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. वहीं अब सनी देओल हिंदी सिनेमा के सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में गिने जा रहे हैं. 2025 में उनके पास बॉर्डर 2, लाहौर 1947 और रामायण: पार्ट वन जैसी बड़ी फिल्में हैं और अब एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि सनी देओल की फिल्म लिस्ट लगातार बड़ी होती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, सनी देओल पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे.

सनी देओल (Sunny Deol) ने मिलाया फरहान अख्तर से हाथ

सूत्रों के मुताबिक ‘अभी तक बिना टाइटल वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली बार साझेदारी होगी. दोनों के बीच लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी और अब एक हाई-कॉन्सेप्ट, बड़े बजट की एक्शन फिल्म पर काम करने को लेकर दोनों ही काफी उत्साहित हैं. सनी को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और वो फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं.’ सूत्र ने ये भी बताया कि इस फिल्म से बालाजी डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे, जो तमिल की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में असिस्टेंट और एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.

यह फिल्म दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी और फिलहाल टीम इसे बड़े पर्दे के हिसाब से भव्य रूप देने की तैयारी में जुटी है. सूत्र ने बताया, ‘यह एक बड़ी और दमदार फिल्म होगी, जिसमें सनी देओल उस अवतार में नजर आएंगे जिसे दर्शक हमेशा से पसंद करते आए हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट भी इस पहली साझेदारी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और इंटेंस से भरपूर कई पल होंगे जो सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव बनेंगे.’ इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के अन्य अहम किरदारों की कास्टिंग फिलहाल चल रही है, और इसका टाइटल व फर्स्ट लुक जल्द ही आधिकारिक रूप से सामने आएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker