मनोरंजन

Bollywood के King Khan शाहरुख खान को 35 साल में पहली बार फिल्म जवान’ के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

Shah Rukh Khan first National Award: भारत सरकार ने 1 अगस्त को नेशनल अवॉर्ड के विनर्स के नामों का ऐलान कर दिया है। शाहरुख खान को 35 साल में पहली बार ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है।

भारत सरकार की तरफ से 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान हो गया है और 35 साल में पहली बार बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। उन्हें ‘जवान’ फिल्म के लिए ये सम्मान मिला है।

शाहरुख खान पिछले 35 साल से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने ‘डॉन’ से लेकर ‘वीर जारा’, ‘देवदास’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन आज तक उन्हें नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला था। पर इस बार उनके फैंस की ये तमन्ना भी पूरी हो गई है।

चेयरमैन ऑफ सेंट्रल जूरी पैनल आशुतोष गोवारिकर ने फीचर फिल्मों के विनर्स के नाम अनाउंस किए। ऐलान किया कि इस बार बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में दो अवॉर्ड दिए जाएंगे। उन्होंने पहला नाम शाहरुख खान का लिया, जिन्हें ‘जवान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। मालूम हो कि शाहरुख को पद्म श्री से नवाजा जा चुका है। उन्हें कई और बड़े और खास अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। फ्रांस सरकार ने उन्हें ऑर्डर दे आर्ट्स एट लेटर्स और लीजन ऑफ ऑनर जैसे बड़े सम्मान दिए हैं।

शाहरुख की ‘जवान’ की बात करें तो ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन थ्रिलर मूवी के डायरेक्टर एटली हैं। शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे। हीरोइन साउथ एक्ट्रेस नयनतारा थीं और विजय सेतुपति भी नजर आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 300 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 1,148.32 करोड़ का बिजनेस किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker