Akshara Singh and Pradeep Pandey Film Vivaah-2: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडे की लेटेस्ट रिलीज फिल्म विवाह-2
Akshara Singh and Pradeep Pandey Film Vivaah-2: अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की जानी मानी अदाकाराओं में से एक हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में पहली बारिश नाम का गाना रिलीज किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। ये गाना अक्षरा ने आयुष आनंद के साथ मिलकर गाया है। एक्ट्रेस गाने का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस की फिल्म रूद्र शक्ति भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस फिल्म पर खूब प्यार लुटा रहे हैं लेकिन इसी बीच अक्षरा सिंह की एक और फिल्म सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है, तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है।
अक्षरा सिंह और प्रदीप चिंटू की फिल्म विवाह-2 यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को आज ही यूट्यूब चैनल भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म में प्रदीप पांडे जुबान से हकले हैं और उन्हें पहली ही नजर में अक्षरा सिंह से प्यार हो जाता है लेकिन वो उन्हें प्रपोज नहीं करते और किसी और शादी का वादा कर देते हैं लेकिन अक्षरा भी चिंटू से प्यार है। दोनों के बीच एक गलतफहमी मंडप तक पहुंचती है…चिंटू एक और शादी करने के लिए दो-दो दुल्हन..। अब शादी किससे होगी..इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

फिल्म को आज रिलीज कर दिया गया है और फिल्म को फैंस अच्छा रिस्पांस भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लव यू अक्षरा सिंह मैं अक्षरा सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं उनका हर एक फिल्म हर एक गाना देखता हूं और सुनता हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सुपरहिट जोड़ी सुपरहिट फिल्म सुपरहिट अक्षरा सिंह की सुपरहिट प्रदीप पांडे चिंटू की जोड़ी हिट। एक अन्य ने लिखा- बहुत अच्छी फिल्म है..मैंने रिलीज के साथ ही देख ली हैं।