Coolie Trailer Release: ‘कुली’ का ट्रेलर रिलीज; सुपरस्टार रजनीकांत का दिखा दमदार स्वैग
Coolie Trailer Release: फैंस का इंतजार आज खत्म हुआ और रजनीकांत की ‘कुली’ का ट्रेलर आज सामने आ गया है। ट्रेलर को देखकर ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में रजनीकांत का पुराना अंदाज देखने को मिला है। ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है और हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। जानते हैं ट्रेलर में क्या कुछ है खास।

‘कुली’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस एक्शन की झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन को देखते हुए ही इसे ए सर्टिफिकेट मिला है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे आमिर
रजनीकांत की इस फिल्म का नॉर्थ इंडिया में भी जबरदस्त का क्रेज है। इसकी एक बड़ी वजह सुपरस्टार आमिर खान भी हैं, जिनका फिल्म में कैमियो है। आमिर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी नजर आए।
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, साैबिन शाहीर और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। एक्शन पैक्ड ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रजनीकांत की ‘कुली’ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से होगा। ‘वॉर 2’ भी 14 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे साथ ही बॉलीवुड की फिल्म ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर साउथ स्टार के तौर पर नजर आएंगे। जबकि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में बॉलीवुड स्टार आमिर खान नजर आएंगे। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने की उम्मीद है।