Happy Birthday Yuvika Chaudhary: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम में नजर आई युविका चौधरी का जन्मदिन आज
Birthday Special Yuvika Chaudhary: बॉलीवुड में काम करने के इरादे से आने वाली हर एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं. वहीं एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनकी शुरुआती फिल्म में ही उन्होंने उनके साथ स्क्रीन शेयर कर लिया और उस एक्ट्रेस का नाम युविका चौधरी है. युविका चौधरी आज टीवी का जाना-माना चेहरा हैं लेकिन इससे पहले वो शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम (2007) और हिमेश रेशमिया के एक गाने ‘वादा तेनू’ में नजर आ चुकी हैं.

2 अगस्त 1983 को यूपी के बड़ौत शहर में जन्मीं युविका चौधरी आज एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वाले जानते हैं कि आज वो दो बच्चों की मां हैं और बहुत खुश हैं. युविका चौधरी फिल्म इंडस्ट्री में कैसे आईं, बिग बॉस 9 के विनर से उनकी शादी कैसे हुई और आजकल वो क्या काम कर रही हैं, बर्थडे के मौके पर आइए आपको उनसे जुड़ीं खास बातें बताते हैं.
2004 में जी टीवी टैलेंट हंट रियलिटी शो ‘जी सिने स्टार्स की खोज’ टेलीकास्ट हुआ था. उसी में युविका बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इस शो के बाद युविका को पहला टीवी सीरियल ‘अस्तित्व…एक प्रेम कहानी’ मिला था. 2006 में युविका हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो ‘आप का सुरूर’ के एक गाने ‘वादा तैनू’ में नजर आईं और ये एक सुपरहिट ट्रैक था. इसके बाद युविका ने कुछ बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में काम किया जिसमें से एक कोका-कोला भी है.
फराह खान ने युविका के काम को नोटिस किया और उन्हें फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में साइन कर लिया. युविका की डेब्यू फिल्म ही शाहरुख खान के साथ थी, जिसमें उनका एक अहम किरदार था. इसके बाद युविका ने ‘एसपी चौहान’, ‘नौटी एट 40’, ‘तो बात पक्की’, ‘समर’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘द कॉप’ जैसी फिल्मों में काम किया. 2015 में युविका ने बिग बॉस 9 में पार्टिसिपेट किया था और यहीं उनकी दोस्ती प्रिंस नरूला से हुई थी. युविका ने ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘लाल इश्क’ जैसे टीवी शोज किए हैं.
आजकल क्या कर रही हैं एक्ट्रेस युविका चौधरी?
युविका चौधरी ने 10 सालों तक एक्टर विपुल रॉय को डेट किया था लेकिन बिग बॉस 9 में जाने से पहले उनका ब्रेकअप हो गया था. यहां उनकी दोस्ती प्रिंस से हुई और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी.
प्रिंस नरूला उस सीजन के विनर बने थे. 14 फरवरी 2018 को युविका ने प्रिंस से सगाई कर ली और उसी साल अक्टूबर में शादी कर ली. प्रिंस और युविका एक बेटी के माता-पिता 2024 में बने और उस बच्ची का नाम एकलीन है. युविका फिलहाल एक्टिंग से दूर अपनी बेटी की परवरिश में बिजी हैं. इसके साथ ही वो इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं और व्लॉगिंग भी करती हैं.