जीवन परिचय

Sunil Grover Birthday: सिर्फ कॉमेडी ही नहीं एक्टिंग के भी महारथी हैं एक्टर सुनील ग्रोवर, इन फिल्मों में निभा चुके हैं दमदार रोल

Sunil Grover Birthday: सुनील ग्रोवर एक वो अभिनेता हैं, जो पिछले 27 साल से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में टिके हैं, बल्कि कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं और यादगार किरदार भी दिए हैं। लेकिन उन्हें आज भी एक प्रमुख अभिनेता के तौर पर पहचान नहीं मिली है।

आपको ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी और ‘द कपिल शर्मा शो’ के इंजीनियर साहब तो याद ही होंगे। इन सभी किरदारों को मशहूर बनाने वाले हैं कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर। सुनील ग्रोवर को इंडस्ट्री में लगभग 27 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक में अलग-अलग तरह के कई किरदार निभाए हैं। इन सभी किरदारों को सुनील ग्रोवर ने अपने अभिनय से यादगार बनाया है।

हालांकि, ये सुनील ग्रोवर की बदकिस्मती ही रही कि साल 1998 से फिल्मों में नजर आने के बावजूद सुनील ग्रोवर को बॉलीवुड में वो पहचान नहीं मिली जिसके वो हकदार थे। इंडस्ट्री के तीनों खानों- शाहरुख, आमिर और सलमान के साथ फिल्में करने के बावजूद सुनील ग्रोवर को पहचान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से ही मिली। आज सुनील ग्रोवर अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं सुनील ग्रोवर की फिल्मोग्राफी के बारे में और किन-किन बड़ी फिल्मों में सुनील ग्रोवर ने निभाए अहम किरदार।
1998 से फिल्मों में नजर आ रहे सुनील ग्रोवर
3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा में जन्में सुनील ग्रोवर एक्टिंग की दुनिया में साल 1995 से एक्टिव हैं और फिल्मों में वो 1998 से नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आए हैं। जिनमें ‘प्यार तो होना ही था’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘मैं हूं ना’, ‘गजनी’, ‘भारत’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सुनील ग्रोवर को दिवंगत एक्टर-कॉमेडियन जसपाल भट्टी की खोज बताया जाता है।

तीनों खानों की फिल्मों में निभाए यादगार किरदार
सुनील ग्रोवर के फिल्मों में प्रमुख किरदारों की बात करें तो इनमें साल 2002 में अजय देवगन की ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ का जयदेव कपूर से लेकर 2008 में आई आमिर खान की ‘गजनी’ का संपत, ‘जिला गाजियाबाद’ का फकीरा, अक्षय कुमार की ‘गब्बर इज बैक’ का हवलदार साधुराम, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ का पीपी खुर्राना, विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ का डिपर, सलमान खान की ‘भारत’ का विलायती खान, अमिताभ बच्चन की ‘गुडबाय’ के पंडित जी और शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘जवान’ का ईरानी जैसे यादगार किरदार शामिल हैं।

इतनी बड़ी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाने के बावजूद सुनील ग्रोवर को बॉलीवुड में कभी वो पहचान नहीं मिली जिसके वो हकदार थे। यही कारण है कि इंडस्ट्री में 27 साल से संघर्ष करने के बावजूद सुनील ग्रोवर आजतक किसी फिल्म में लीड रोल में नजर नहीं आए हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में सुनील ग्रोवर के किरदारों में गंभीरता जरूर देखने को मिली है और उनके अभिनय के दम पर उनके उन किरदारों को नोटिस भी किया गया है। फिर वो चाहें ‘गब्बर इज बैक’ का कांस्टेबल साधुराम का किरदार हो या फिर ‘गुडबाय’ के पंडित जी का किरदार या ‘जवान’ फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया ईरानी का किरदार। सुनील ग्रोवर के इन किरदारों को काफी पसंद किया गया।

हालांकि, लंबे संघर्ष के बाद सुनील ग्रोवर को ओटीटी में जरूर लीड रोल भी मिले और ऐसे किरदार भी मिले, जो कहानी में अहम भूमिका निभाते हैं। फिर वो चाहें जी5 की उनकी सीरीज ‘सनफ्लावर’ हो या फिर प्राइम वीडियो पर आई सैफ अली खान, जीशान अय्यूब, तिग्मांशु धूलिया और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज ‘तांडव’। इनमें सुनील ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए।

हालांकि, सुनील ग्रोवर को पहचान टीवी की दुनिया से ही मिली। उनमें भी खासकर कपिल शर्मा के साथ उनके शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘द कपिल शर्मा शो’ और अब ‘ग्रेट इंडियन कपिल शो’। कपिल शो में पहले गुत्थी के किरदार से फेमस हुए सुनील ग्रोवर ने बाद में इन्हीं शोज में कभी रिंकू देवी, मशहूर गुलाटी, इंजीनियर साहब जैसे कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए, जिन्हें सुनील ग्रोवर की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग की वजह से काफी पसंद किया गया।

जिस कपिल शर्मा के शो से सुनील ग्रोवर को पहचान मिली, उन्हीं कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर का झगड़ा भी काफी चर्चाओं में रहा था। जिसके चलते सुनील ने कपिल का शो भी छोड़ दिया था और दोनों की बोलचाल भी बंद हो गई थी। कहा जाता है कि 2017 में कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस आते समय फ्लाइट में लड़ाई हुई थी।
कपिल ने कथित तौर पर सुनील को गाली दी थी और हाथापाई भी हुई थी। इसके बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था और दोनों के बीच 6 साल तक मनमुटाव रहा। इसके बाद साल 2024 में सुनील ग्रोवर ने ‘ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से कपिल शर्मा के शो में वापसी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker