वेब स्टोरी

हॉट लुक्स से देती हैं आलिया-दीपिका को टक्कर, एक्टिंग छोड़ बनीं करोड़ों की मालकिन बनी Aashka Goradia

Web Story Aashka Goradia: फिल्मी दुनिया हो या फिर टीवी इंडस्ट्री दोनों में ही जितनी एहमियत हीरो की होती है, उतनी ही विलेन की भी होती है. बिना खलनायक के कोई भी कहानी पूरी नहीं होती हैं, वहीं बात जब टीवी सीरियल्स की हो, तो इन्हीं वैंप की बदौलत शो में जान आती है. कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने वैंप के तौर पर दर्शकों के दिलों पर अपनी एक खास छाप छोड़ी है. उन्हीं में एक टीवी की ‘खोटी बहू’ यानी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) हैं. आशका ने विलेन के तौर पर टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि फैंस के बीच भी जानी जाती हैं. हालांकि, आजकल एक्ट्रेस पर्दे से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक्स से तहलका मचाती रहती हैं.

एक्टिंग छोड़ बनीं करोड़ों की मालकिन

TV इंडस्ट्री में ‘वैंप’ किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने साल 2002 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते एक्ट्रेस ने अपनी एक खास पहचान बना ली. आशका गोराडिया को ‘नागिन’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है. हालांकि, एक्ट्रेस ने साल 2021 में एक्टिंग से दूरी बना ली, लेकिन बावजूद इसके एस्ट्रेस करोड़ों की मालकिन हैं.

दरअसल, आशका गोराडिया (Aashka Goradia News) ने एक्टिंग से दूर बनाकर अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर ली है. टीवी इंडस्ट्री में सालों तक मेकअप के साथ काम करने के एक्सपीरियंस ने आशका को अपने बिजनेस के लिए एक बेहतरीन आइडिया दिया. एक्ट्रेस ने लोगों की जरूरत और बजट को समझा और इसी जानकारी का इस्तेमाल उन्होंने Renee Cosmetics की नींव रखने में किया. यह ब्रांड आज कई बड़े नामों को कड़ी टक्कर दे रहा है.

आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने साल 2018 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर Renee Cosmetics की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने 50 लाख रुपए के इंवेस्टमेंट से अपनी यह कंपनी शुरू की थी, लेकिन आज वह 500 करोड़ रुपए का कारोबार कर रही है. उनका ब्रांड खासकर टियर-1 और टियर-2 शहरों में बहुत पॉपुल हो रहा है.

एक्टिंग से बिजनेस वर्ल्ड में कदम जमाने वाली आशका गोराडिया सिर्फ एक सफल बिजनेसवुमन ही नहीं, बल्कि खूबसूरती के मामले में भी वह बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. उनके ग्लैमरस लुक्स और हॉट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं. आज आशका एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन, पत्नी और मां हैं, जो अपनी हर भूमिका को बखूबी निभा रही हैं.

आशका गोराडिया सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित नहीं हैं. एक्ट्रेस कंपनी के अलावा अपना खुद का योगा स्टूडियो भी चलाती हैं. साल 2017 में आशका ने अमेरिकन योगा ट्रेनर ब्रेंट गोबल से शादी रचाई, जिसके बाद वह गोवा शिफ्ट हो गईं. वहां उन्होंने योग स्टूडियो खोला और एक शांत और स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाई. एक्टिंग की चकाचौंध से दूर, वह अब एक मां, सक्सेसफुल बिजनेसवुमन और योगा टीचर हैं.

आशका गोराडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. ऐसे में एक्ट्रेस अपने ब्रांड के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन खुद करती हैं. उनके फैंस उन पर भरोसा करते हैं और उनके बताए प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं, जिससे Renee Cosmetics को जबरदस्त फायदा होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker