मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ विधायक निवास से किया गिरफ्तार
Son Of Mukhtar Ansari Arrested: मुख्तार अंसारी की पत्नी और उमर अंसारी की मां अफशां अंसारी पर भी गैंगस्टर लगा हुआ है। मुख्तार अंसारी की मौत से पहले से ही अफशां अंसारी फरार है। अफशां अंसारी पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी अफशां अंसारी सामने नहीं आई। अब उमर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे मुख्तार के परिवार के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है।
https://www.instagram.com/reel/DM624ciRL7A/?igsh=bWJxd3BoYnNtb3d6

यूपी की गाजीपुर पुलिस ने माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार की देर रात लखनऊ के दारुलशफा विधायक निवास से उमर अंसारी को गिरफ्तार किया और साथ ले गई। उमर अंसारी पर गाजीपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। उमर अंसारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी है।

गाजीपुर पुलिस ने जिले के मोहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी पर फर्जी दस्तावेज बनाने का केस दर्ज किया है। गाजीपुर पुलिस का आरोप है कि उमर अंसारी ने अपने पिता मुख्तार अंसारी की यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त संपत्ति छुड़ाने के लिए कोर्ट में याचिका दी। पुलिस के मुताबिक उमर अंसारी ने अपनी मां अफशां अंसारी के जाली दस्तखत बनाए। जांच में पता चला कि संपत्ति छुड़ाने के लिए दी गई याचिका के साथ जो दस्तावेज लगाया गया, उसमें अफशां अंसारी के असल हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर पर जानबूझकर फर्जी दस्तावेज बनाने और कोर्ट को गुमराह करने का केस दर्ज किया।

गाजीपुर पुलिस ने आरोप लगाया है कि उमर अंसारी ने अपनी मां अफशां के दस्तखत सोची-समझी रणनीति के तहत किए। ताकि अवैध फायदा लिया जा सके। पुलिस ने उमर अंसारी के अलावा दस्तावेज में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में लियाकत अली नाम के वकील को भी नामजद किया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और उमर अंसारी की मां अफशां अंसारी पर भी गैंगस्टर लगा हुआ है। मुख्तार अंसारी की मौत से पहले से ही अफशां अंसारी फरार है। अफशां अंसारी पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी अफशां अंसारी सामने नहीं आई। अब उमर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे मुख्तार के परिवार के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हो गई थी। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी सपा के टिकट पर लोकसभा सांसद चुने गए थे।