Bollywood Actress Kajol Birthday : 51 साल की उम्र में भी जवां और खूबसूरत हैं बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल
Bollywood Actress Kajol Birthday: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. इतनी उम्र में भी एक्ट्रेस काफी जवां और खूबसूरत हैं. चलिए इस मौके पर आपको दिखाते हैं काजोल के कुछ बेहतरीन लुक्स, जिन्हें आप भी कॉपी कर सकती हैं.

काजोल ने फिल्मी दुनिया में खुद की कमाल की पहचान बनाई है. उन्होंने कई सारी हिट दी हैं और बड़े सितारों के साथ फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि, आज वो भले ही सक्सेसफुल हो चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस को शुरुआती दौर में अपने स्किन कलर को लेकर काफी ताना भी सुनना पड़ा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर काजोल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी. हालांकि, उनकी इस फिल्म को लोगों के बीच ज्यादा पहचान हासिल नहीं हुई. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘बाजीगर’ में देखा गया, जो कि साल 1993 में रिलीज हुई थी. साथ ही एक्ट्रेस को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में भी लोगों ने काफी पसंद किया. ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों से एक्ट्रेस को लोगों ने पहचानना शुरू कर दिया था.
काजोल की एक्टिंग स्किल, स्क्रीन प्रेजेंस और नेचुरल चार्म ने उन्हें बहुत कम वक्त में ही दर्शकों का चहेता बना दिया. हालांकि, इस सक्सेस के पीछे की स्ट्रगल भरी कहानी भी छिपी हुई है. काजोल को कई बार अपने सांवले रंग को लेकर अक्सर ताने सुनने पड़ते थे. एक्ट्रेस ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि कई दफा उन्हें फिल्मी दुनिया उनके सांवले रंग के लिए बात सुननी पड़ी. एक चैट शो में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें काली, मोटी और हर वक्त चश्मा पहनने वाली कहते थे.
जब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की बात होती है, तो उनमें एक नाम काजोल का भी लिया जाता है। 6 फिल्मफेयर अवार्ड समेत अलग-अलग लगभग 40 से भी अधिक अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली काजोल तीन दशक से भी ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। फिल्मी घराने से आने वाली काजोल ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। काजोल ने अपने करियर में रोमांटिक किरदारों से लेकर निगेटिव रोल और अब मां की भूमिकाएं तक निभाई हैं।
काजोल के नाम अपनी मौसी नूतन के साथ सबसे ज्यादा बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड भी है। काजोल आज भी इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं और प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्में कर रही हैं। आज काजोल अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनके करियर, प्रमुख किरदारों और उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में।
काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। काजोल एक बड़े फ़िल्मी घराने से आती हैं। वो दिग्गज अभिनेत्री तनूजा और निर्देशक-निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। लीजेंड्री अभिनेत्री नूतन उनकी मौसी हैं। उनकी नानी शोभना समर्थ और पर नानी रत्तन बाई भी फ़िल्मी दुनिया से ही आती थीं। उनके अंकल जॉय मुखर्जी और देव मुखर्जी फिल्म अभिनेता थे। उनके दादा शशधर मुखर्जी और नाना कुमारसेन समर्थ फिल्म मेकर थे। जबकि अभिनेत्री रानी मुखर्जी, एक्टर मोहनीश बहल और निर्देशक अयान मुखर्जी काजोल के कजिन हैं। काजोल ने साल 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी की थी।