Happy Birthday Tripti Sahu: 26 साल की हुईं पंचायत Webseries में खुशबू भाभी का किरदार निभाने वाली Actress तृप्ति साहू
Panchayat Webseries Fame Actress Tripti Sahu Birthday: तृप्ति साहू एक युवा भारतीय अभिनेत्री हैं। वह फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम करती हैं। उनका जन्म 5 अगस्त 1999 को दिल्ली, भारत में हुआ था। तृप्ति अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं। उन्होंने किशोरावस्था में ही अभिनय शुरू कर दिया था। उनकी माँ ने उन्हें अभिनेत्री बनने में मदद की।

तृप्ति ने पंचायत और क्रिमिनल जस्टिस जैसे वेब शोज़ में काम किया है। लोग उन्हें पंचायत 3 की खुशबू भाभी के नाम से जानते हैं। वह बड़े ब्रांड्स के टीवी विज्ञापनों में भी काम करती हैं। तृप्ति की शादी नहीं हुई है। वह अपनी माँ और भाई के साथ रहती हैं। उनकी लंबाई 5 फुट 5 इंच और वज़न लगभग 55 किलो है। उनका पसंदीदा शौक नृत्य और अभिनय है।
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ में खुशबू भाभी का रोल अदा कर तृप्ति साहू ने अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
तृप्ति साहू सिर्फ पंचायत तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है.तृप्ति ने साल 2022 में टीवी शो ‘पंखुड़ियां उड़ी-उड़ी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा वह चंदन रॉय (विकास) के साथ फिल्म ‘गुलमोहर’ में भी नजर आ चुकी हैं.