Aditya Narayan Birthday: 9 की उम्र में सिंगर आदित्य नारायण ने गाया गाना, शाहरुख-सलमान खान संग की एक्टिंग
Aditya Narayan Birthday: आदित्य नारायण फेमस सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं, लेकिन उनकी पहचान यहीं तक सीमित नहीं है. एक स्टारकिड होने के बावजूद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाले आदित्य नारायण न सिर्फ एक बेहतरीन गायक हैं, बल्कि एक सफल टीवी होस्ट, एक्टर और परफॉर्मर भी हैं. 6 अगस्त 1987 को जन्मे आदित्य को बचपन से ही म्यूजिक और एक्टिंग में रुचि थी. आदित्य ने बचपन में ही फिल्मों में गाना शुरू कर दिया था.

आदित्य नारायण ने ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘छोटा बच्चा जान के हमको’, ‘जी हुजूर’, ‘ततड़ ततड़’ जैसे हिट गाने दिए हैं. आदित्य ने 9 साल की उम्र में ही फिल्म ‘मासूम’ के गाने ‘छोटा बच्चा…’ के लिए स्क्रीन अवॉर्ड जीत अपने सिंगर होने के प्रमाण दे दिए थे. आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘परदेस’ और ‘जब प्यार किसी से होता है’ जैसी फिल्मों में काम किया. वह पहली फिल्म में शाहरुख खान और दूसरी में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे.
बाद में फिल्म ‘शापित’ से उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया. बात उनके टीवी के करियर की करें तो उन्होंने साल 2007 में ‘सा रे गा मा पा’ होस्ट करना शुरू किया और फिर ‘इंडियन आइडल’ 11, 12 और 13 के साथ ही ‘सुपरस्टार सिंगर’ जैसे शो को शानदार तरीके से होस्ट किया. वो कई रियलिटी शो भी कर चुके हैं. आदित्य ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में फर्स्ट रनर-अप भी रहे और ‘खतरा खतरा खतरा’ और ‘एंटरटेनमेंट की रात’ जैसे शोज में भी नजर आए.
उनके निजी जीवन की बात करें तो आदित्य ने अपनी फिल्म ‘शापित’ की को-स्टार श्वेता अग्रवाल से दिसंबर 2020 में शादी की और फरवरी 2022 में दोनों को एक बेटी हुई. आदित्य बताते हैं कि वे अपनी बेटी और पत्नी के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं. खास बात यह है कि उदित नारायण पोती को गाकर सुनाते हैं, जिसे वह बहुत पसंद करती है. आदित्य नारायण एक ऑलराउंड एंटरटेनर हैं. उनका चाइल्ड आर्टिस्ट, टैलेंटेड सिंगर और होस्ट के रूप में करियर शानदार रहा है.