Hansika Motwani Birthday: चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मिली पहचान, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-पहचानी Actress Hanshika Motwani
Hansika Motwani Birthday: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-पहचानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर की थी। आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर जानेंगे उनके बारे में।.

क्या आपको ‘कोई मिल गया’ फिल्म की बच्ची प्रिया याद है? जी हां वो कोई और नहीं, बल्कि हंसिका मोटवानी थीं। एक्ट्रेस ने बचपन से ही चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना रखा है। उन्होंने गोविंदा-अल्लू अर्जुन के साथ भी काम किया है। आज शनिवार को एक्ट्रेस अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास अवसर पर जानेंगे अभिनेत्री के अभिनय करियर और जीवन के बारे में। आइए जानते हैं।
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता एक व्यापारी हैं और उनकी मां मोना मोटवानी पेशे से डॉक्टर हैं, जो त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं। अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है।
अभिनेत्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की और उन्हें खूब पहचान मिली। हंसिका मोटवानी ने साल 2000 में प्रसारित हुए टीवी के सबसे चर्चित शो ‘शाका लाका बूम बूम’ में करुणा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में सावरी की भी भूमिका में नजर आई थीं।
बचपन में ही लोकप्रिय होने की वजह से एक्ट्रेस को कई टीवी शोज और विज्ञापनों में काम मिलने लगा। साल 2003 में हंसिका मोटवानी ने फिल्मों में कदम रखा। अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन अभिनीत ‘कोई मिल गया’ में प्रिया शर्मा का किरदार निभाया था, जो रोहित मेहरा की दोस्त थी। इसके अलावा हंसिका मोटवानी ने साल 2007 में ‘आप का सुरूर’ फिल्म में काम किया, जिसमें एक्ट्रेस गायक हिमेश रेशमिया के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री ने 2008 में गोविंदा की फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ में काम किया, जिसमें हंसिका ने आशिमा कपूर का किरदार निभाया था।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने के अलावा हंसिका मोटवानी ने साउथ फिल्मों में भी शानदार काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 2007 में साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘देसमुदुरु’ थी, जिसका हिंदी डब वर्जन ‘एक ज्वालामुखी’ नाम से है। इसमें साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के अलावा अभिनेत्री जूनियर एनटीआर के साथ ‘एक और कयामत’ फिल्म में भी नजर आई थीं।
अभिनेत्री के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो हंसिका मोटवानी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल खतुरिया से 4 दिसंबर 2022 में शादी कर ली थी। हालांकि इन दिनों चर्चा चल रही है कि दोनों तलाक ले रहे हैं, क्योंकि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपनी शादी की सारी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी है, जिस कारण अफवाहों का बाजार गरम हो गया है। लेकिन दोनों तरफ से अभी इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। साथ ही आपको बताते चलें कि हंसिका और सोहेल की शादी पर एक वेब सीरीज भी बनी है, जिसका नाम है ‘हंसिका लव शादी ड्रामा’।