बिलासपुर में एम के बैग दुकान के ऊपर खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके का वीडियो वायरल
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तालापारा स्थित तैयबा चौक के पास एम के बैग दुकान के ऊपर वाले हिस्से के स्थित किचन में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जो देखते ही देखते बड़े धमाके में बदल गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि मकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग की लपटों में ऊपर रखा सारा सामान, मशीन, गद्दे, सोफा, फ्रिज समेत अन्य घरेलू वस्तुएं जल गईं।
https://www.instagram.com/reel/DNLNapAzcxd/?igsh=MTk3M3lpZ3ozeWd1bQ==
हादसे के समय घर में मौजूद बच्चे और बुजुर्ग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि घटना में काफी सामान का नुकसान हुआ, लेकिन लोगों की सतर्कता और समय रहते बाहर निकलने से यह हादसा त्रासदी में बदलने से बच गया। आसपास के लोगों ने भी अपनी सूझबूझ दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी मौके पर फायर ब्रिगेड क टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया।