Chhollwood निर्देशक मोहित साहू के एन माही फिल्म प्रोडक्शन और साईं कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा हिंदुस्तानी का ग्रैंड मुहूर्त
रायपुर। एन माही फिल्म प्रोडक्शन और साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा हिन्दुस्तानी का ग्रैंड मुहूर्त राजधानी के तेलीबांधा मरीन ड्राइव में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म के मुख्य निर्माता मोहित साहू, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने निर्माता, निर्देशक मनोज वर्मा, अनुपम वर्मा और संजय महानंद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। फिल्म की शूटिंग सितंबर में प्रारंभ होगी।

फिल्म के निर्माता और निर्देशक मोहित साहू और उदय कृष्ण ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि, राजा हिन्दुस्तानी एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें लव, एक्शन, इमोशन के साथ सुरीले गीत-संगीत दर्शकों को पसंद आयेगा। लीक से हटकर बनने वाली इस फिल्म में समाज के लिए सकारात्मक संदेश दिया गया है। हास-परिहास से भरपूर यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। फिल्म के मुख्य कलाकार अनिल सिन्हा और रिंकू राजा हैं।

ग्रैंड मुहूर्त का हुआ आयोजन
एन माही फिल्म प्रोडक्शन और साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा हिन्दुस्तानी का ग्रैंड मुहूर्त तेलीबांधा मरीन ड्राइव के में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि मोहित साहू, मनोज वर्मा, अनुपम वर्मा, संजय महानंद सहित छॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक, कलाकार उपस्थित रहे।
इस फिल्म के मुख्य निर्माता मोहित साहू हैं। फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक उदय कृष्णा है। फिल्म राजा हिन्दुस्तानी इंटरटेनमेंट फिल्म है, जिसमें लव, एक्शन, पारिवारिक डोज के साथ शानदार गीत-संगीत से लबरेज फिल्म है। जिसे छत्तीसगढ़ दर्शक खूब सराहने वाले हैं, क्योंकि इस फिल्म में समाज के लिए सकारात्मक संदेश के साथ फिल्म के निर्माता द्वय समाज के लिए समर्पित अपने कार्यों के लिए भी मशहूर हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अनिल सिंहा और रिंकू राजा हैं। आगामी दिनों अन्य स्टार cast का चयन जल्द किया जाएगा। Grand Muhurat Chhattisgarhi film Raja Hindustani Director Raipur फिल्म की शूटिंग सितंबर माह से प्रारंभ हो जाएगी।