Chhollywood Actor Mann Queraishi Birthday: छत्तीसगढ़ी सिनेमा के स्टार मान कुरैशी का 36वां जन्मदिन
Actor Mann Queraishi Birthday: छत्तीसगढ़ी सिनेमा के स्टार मान कुरैशी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। 11 अगस्त 1989 को राजनांदगांव में जन्मे मान ने अपने सात साल के फिल्मी करियर में 15 छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनकी पहली सुपरहिट फिल्म बीए प्रथम वर्ष और इसके बाद प्रेम सुमन ने उन्हें रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित किया।

आज उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फैंस और सहकलाकारों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। एक फैन ने लिखा, “मान भाई, आप छत्तीसगढ़ी सिनेमा के गौरव हैं। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!” उनके परिवार, जिसमें पत्नी नादिरा कुरैशी और बच्चे आयत व जयत कुरैशी शामिल हैं, ने भी इस खास दिन को उत्साह के साथ मनाया।
मान ने अपने करियर में मुझे तुमसे प्यार है, हंस झन पगली फस जबे, मयारू गंगा, और लव लैटर जैसी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया। उनकी मेहनत और परिवार के सहयोग ने उन्हें छत्तीसगढ़ी सिनेमा का चमकता सितारा बनाया। फैंस उनकी आगामी परियोजनाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जन्मदिन के मौके पर मान ने अपने फैंस का आभार जताते हुए कहा, “आप सभी के प्यार और समर्थन के बिना यह सफर संभव नहीं था। मैं आगे भी छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा।”