Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित फिल्म Jolly LLB 3 अक्षय कुमार अरशद वारसी की जोड़ी ने मचाया धमाल
Jolly LLB 3 Teaser: जॉली एलएलबी फ्रैंचाइजी की दो किस्तें आ चुकी हैं। दोनों किस्तों में अलग-अलग एक्टर नजर आएं थे। जहाँ पहली किस्त में अरशद वारसी लीड रोल में थे। तो वहीं अक्षय कुमार दूसरे पार्ट में नजर आएं थे। पहले पार्ट में कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित फिल्म Jolly LLB में अरशद वारसी ने जॉली नाम के वकील का किरदार प्ले किया था। तो वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार नेकानपुर के वकील जॉली का किरदार प्ले किया था। दोनों पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब जाकर Jolly LLB 3 आ रही है। फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं जॉली एलएलबी 3 कैसी फिल्म है।

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित कोर्टरूम कॉमेडी में दोगुनी हलचल और दोगुनी मस्ती के लिए तैयार हो जाइए। कल जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म का आधिकारिक टीजर 12 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। और हुआ भी ऐसा ही आज यानि 12 अगस्त 2025 को Jolly LLB 3 का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म का टीजर फुल पागलपन और कॉमेडी से भरपूर है। केस नंबर 1722 की याचिका के तहत कानपुर के जॉली एडवोकेट और एडवोकेट जॉली दोनों में से कौन असली जॉली है। इसको लेकर कोर्ट में पैरवी चल रही है। जहाँ दोनों जॉली अपने आप को असली जॉली प्रूव करने में हर एक हथकंडे अपना रहे हैं। तो वहीं जज साहब पूरी तरह से परेशान हो गए हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि वो किसे असली जॉली घोषित करे और किससे पक्ष में फैसला सुनाए, फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Jolly LLB 3 सिनेमाघरों में 19 सिंतबर 2025 को रिलजी होगी। जज बने सौरभ शुक्ला क्या फैसला सुनाएंगे। ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। Jolly LLB 2 जब रिलीज हुई थी। तब उसने 200 करोड़ रूपए के करीब कलेक्शन किया था। और उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। अब देखने लायक होगा कि Jolly LLB 3 बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करती है।