नरेंद्र मोदी नहीं, अजय राय हमारे सांसद…वाराणसी में अचानक जीत का जश्न मनाने लगे UP कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
Varanasi News: वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों के बाद सियासी पारा चढ़ा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास पर ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया।
https://www.instagram.com/p/DNTDOoUs8yF/?hl=en
वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपो के बाद एक से एक मामले सामने आ रहे है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पूरे देश मे करीब 40 सीटों पर धंधली कर के बीजेपी सत्ता में आई है। राहुल गांधी के इन आरोपों के बीच एक मजेदार मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से सामने आया है। सपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और फूल-माला के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास पहुंचे और नारेबाजी के बीच उनको सांसद घोषित करते हुए स्वागत किया। 2024 के लोकसभा चुनाव में अजय राय सपा-कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी थे और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दूसरे स्थान पर थे।
सपा के अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव बुधवार की सुबह पूरे दल बल के साथ चेतगंज स्थित अजय राय के आवास पर पहुंचे। ढोल नगाड़ों की थाप सुनकर अजय राय भी एक बार भौचक्के रह गए कि आखिर ये हो क्या रहा है। इधर सपाई लोगों को नारेबाजी करते देख आस-पास के लोग भी आश्चर्य से भर गए। जैसे ही अजय राय अपने आवास से बाहर निकले सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अजय राय का स्वागत किया। ऐसे दृश्य आम तौर पर जीत के बाद दिखाई पड़ते है।
नरेंद्र मोदी और डेढ़ लाख वोट का जिक्र
सपा कार्यकर्ता ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश मे वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर बीजेपी ने चुनाव जीता है, उसी तरह से बनारस के भी चुनाव में चोरी हुई है। बनारस से नरेंद्र मोदी चुनाव डेढ़ लाख वोट से हारे हुए है, इसलिए हम लोगों ने आज अजय राय को सांसद मान कर उनका स्वागत किया है।
वोट चोरी कर बनाई सरकार
अजय राय ने कहा कि जिस तरह से हमारे पार्टी और गठबंधन के सदस्यों ने मेहनत की थी, हमें 4 लाख 60 हजार वोट मिले। हालांकि अभी आपने देखा होगा एक व्यक्ति के 50 वोट वाली वोटर लिस्ट सामने आई। संघ संचालित निवेदिता स्कूल के साथ-साथ जखिनी क्षेत्र में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सामने आ रही है। इससे ये साबित हो रहा है कि बनारस के साथ साथ पूरे देश मे वोट की चोरी कर सरकार बनाई गई है।