छग/मप्र
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा, रायपुर में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यह घोषणा की और कहा कि इससे छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए सीएम साय ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू की जाएगी, जिससे पुलिस व्यवस्था और भी सशक्त बनेगी। साथ ही राजधानी रायपुर को कानून-व्यवस्था का नया ढांचा मिलेगा।