छग/मप्र

Oath Taking Ceremony: साय कैबिनेट का विस्तार, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने ली मंत्री पद की शपथ

रायपुर। साय कैबिनेट का विस्तार हो गया है, तीन नए मंत्रियों गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल ने आज राजभवन में शपथ ली। शपथ समारोह में सीएम विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्री और सभी बीजेपी विधायक शामिल हुए। कलेक्टर, कमिश्नर और अपर कलेक्टर भी इस दौरान शामिल हुए।

समारोह के लिए विशेष आमंत्रण कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। देर रात तक इनका वितरण भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और शासकीय अधिकारियों को किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार पत्रकारों को कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं दिया गया है। केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और चुनिंदा मेहमान ही समारोह का हिस्सा बनेंगे।

सूत्रों के अनुसार इस बार राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों को निमंत्रण नहीं दिया गया है। केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और चुनिंदा मेहमान ही इसमें शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार सोमवार देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से तीनों विधायकों ने मुलाकात की थी। इसी मुलाकात के बाद उनके नामों पर अंतिम मुहर लगी। पार्टी हाईकमान की सहमति मिलने के बाद यह तय हो गया है कि अब वे राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। केवल मीडिया की न्यूज़ ANI को ही निमंत्रण दिए जाने की सूचना है।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार में 13 मंत्री शपथ ले चुके हैं। संवैधानिक प्रावधानों के तहत 90 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम 15% यानी 13.5 मंत्री बनाए जा सकते हैं। हरियाणा की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्रियों का फार्मूला लागू किया जा रहा है। इसी कारण तीन नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है। क्षेत्रीय संतुलन और संगठन की रणनीति इन तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के पीछे भाजपा का उद्देश्य क्षेत्रीय संतुलन साधना है।

राजेश अग्रवाल के आने से सरगुजा संभाग को प्रतिनिधित्व मिलेगा। गुरु खुशवंत मध्य छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। गजेंद्र यादव के जुड़ने से दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा। इससे भाजपा संगठनात्मक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टिकोण से मजबूत होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि इससे क्षेत्रीय असंतुलन दूर होगा और चुनावी रणनीति को मजबूती मिलेगी। सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समारोह को शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न कराया जाए। प्रवेश द्वारों पर सख्त चेकिंग और वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इन तीनों के नामों का फाइनल मानकर ही मीडिया में खबर लीक हुई है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार देर रात तक बड़े जोर आजमाइश करने की संभावना है।

तीनों विधायकों के मंत्री बनाए जाने की खबर जैसे ही उनके क्षेत्रों में पहुंची, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया और मिठाइयां बांटी गईं। समर्थकों का कहना है कि यह निर्णय भाजपा संगठन को नई ऊर्जा देगा। यह मंत्रिमंडल विस्तार भाजपा के लिए सिर्फ संगठनात्मक मजबूती ही नहीं, बल्कि भविष्य के चुनावों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। तीनों क्षेत्रों में भाजपा को और मजबूती मिलेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला पार्टी के रणनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस प्रकार, राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत और गजेंद्र यादव का मंत्रिमंडल में शामिल होना छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया अध्याय साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker