Randeep Hooda Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ‘हाइवे’ से लेकर ‘सावरकर’ तक निभाएं 10 यादगार किरदार
Randeep Hooda Birthday: 20 अगस्त 1976 को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था। रणदीप ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। चलिए नजर डालते हैं उनके अब तक के फिल्मी करियर पर।

20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप हुड्डा आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा में जब भी वर्सेटाइल और पैशनेट एक्टर्स की बात होती है, रणदीप का नाम शीर्ष पर आता है। उनकी पहचान सिर्फ शानदार अभिनय तक सीमित नहीं है, बल्कि किरदारों को असलियत देने के लिए किए गए हैरतअंगेज बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और मेहनत के लिए भी उन्हें खूब सराहा जाता है।
रणदीप का जन्म डॉक्टर परिवार में हुआ। उनके पिता डॉक्टर और मां समाजसेवी रहीं। बचपन से ही खेलों में उनकी गहरी रुचि थी। रोहतक के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई से पढ़ाई करते हुए उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर तक मेडल जीते।
1995 में वह उच्च शिक्षा के लिए मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया गए, जहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर्स किया। पढ़ाई के साथ-साथ अपना खर्च निकालने के लिए उन्होंने रेस्तरां में वेटर, कार वॉश और टैक्सी ड्राइवर जैसे काम किए। इस दौर ने उन्हें जमीनी और मेहनती इंसान बनाया।
बॉलीवुड में रणदीप की एंट्री
भारत लौटने के बाद रणदीप ने मॉडलिंग और थियेटर से करियर शुरू किया। उन्हें पहला बड़ा मौका मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ (2001) से मिला। हालांकि इस फिल्म से वह तुरंत सुर्खियों में नहीं आए, लेकिन रंगमंच और थिएटर की दुनिया में उनका नाम बनने लगा।
2010 में आई ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ ने उन्हें असली पहचान दिलाई। अजय देवगन और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारों के बीच रणदीप ने अपनी अलग छाप छोड़ी। इसके बाद वह लगातार सशक्त भूमिकाओं में नजर आने लगे।
किरदारों के लिए जुनून और ट्रांसफॉर्मेशन
रणदीप के करियर की सबसे बड़ी खासियत है उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन। कभी 20 किलो वजन घटाना, तो कभी 15 किलो बढ़ाना, कभी बाल बढ़ाना, तो कभी महीनों भूखा रहना- उन्होंने अपने किरदारों के लिए सबकुछ किया। यही समर्पण उन्हें बाकी अभिनेताओं से अलग बनाता है।
रणदीप हुड्डा का जीवन और करियर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। विदेश में पढ़ाई, संघर्ष के दिनों में टैक्सी चलाना, थियेटर से शुरुआत और फिर बॉलीवुड में एक के बाद एक दमदार रोल- रणदीप ने हर मुकाम पर अपनी छाप छोड़ी। इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी, करियर और 10 यादगार फिल्मों के बारे में जिनके लिए उन्हें तारीफ और अवॉर्ड्स मिले।
सरबजीत (2016)
इस फिल्म में रणदीप ने सरबजीत सिंह की भूमिका निभाई, जो गलती से पाकिस्तान में दाखिल हो जाता है और वर्षों तक वहां की जेल में बंद हो जाता है। इस किरदार के लिए उन्होंने 20 किलो वजन कम किया था। कमजोर, भूखे-प्यासे और टूटे इंसान का दर्द रणदीप ने इतनी शिद्दत से दिखाया कि दर्शक भावुक हो उठे। इस रोल के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी तारीफ हुई।
हाइवे (2014)
इम्तियाज अली की फिल्म में रणदीप ने महाबीर भाटी का किरदार निभाया। अपहरण करने वाले एक कठोर इंसान से धीरे-धीरे एक संवेदनशील इंसान बनने की कहानी को रणदीप ने बखूबी जिया। आलिया भट्ट के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों को प्रभावित किया। इस रोल ने साबित किया कि रणदीप केवल हीरो या विलेन ही नहीं, बल्कि जटिल किरदार भी बखूबी निभा सकते हैं।
स्वतंत्र वीर सावरकर (2024)
यह फिल्म रणदीप के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। पहली बार उन्होंने निर्देशन भी किया और विनायक दामोदर सावरकर का किरदार भी निभाया। इस भूमिका के लिए उन्होंने 26 किलो वजन घटाया। महीनों तक सिर्फ खजूर और दूध पर गुजारा करके उन्होंने असली भूख और थकान को महसूस किया। इस फिल्म ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी।
जाट (2024)
इस फिल्म में रणदीप ने ‘रणतुंगा’ नामक खलनायक का किरदार निभाया। इसके लिए उन्होंने 8 किलो वजन बढ़ाया और लंबे बाल रखे। भारी आवाज और डराने वाले लुक के साथ रणदीप ने दर्शकों को खौफ का एहसास कराया। इस रोल ने उन्हें एक बार फिर साबित किया कि वह नकारात्मक किरदारों में भी उतने ही दमदार हैं।
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010)
इस फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर अग्निहोत्री की भूमिका निभाई। गैंगस्टर ड्रामा में उनकी परफॉर्मेंस ने ध्यान खींचा। उस वक्त उन्हें ‘सीन चुराने वाला अभिनेता’ कहा गया क्योंकि बड़े सितारों के बीच भी उनकी मौजूदगी बराबर रही।
दो लफ्जों की कहानी (2016)
इस फिल्म में रणदीप एक एमएमए फाइटर के रूप में नजर आए। इसके लिए उन्होंने मसल्स बनाने और वजन बढ़ाने पर कड़ी मेहनत की। 77 किलो से 94 किलो तक वजन बढ़ाकर उन्होंने एकदम फिट बॉडी बनाई। उनकी मेहनत और शारीरिक बदलाव को देखकर लोग दंग रह गए।
किक (2014)
सलमान खान स्टारर इस फिल्म में रणदीप ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया। बड़े स्टार की मौजूदगी के बावजूद उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी। उनका स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी फैंस को खूब पसंद आई।
साहिब बीवी और गैंगस्टर (2011)
तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म ने रणदीप को एक्टिंग की दुनिया में और मजबूत जगह दिलाई। गैंगस्टर के रोल में उन्होंने रोमांस और एक्शन दोनों को बेहतरीन तरीके से पेश किया। इस फिल्म के बाद उन्हें सीरियस एक्टर के तौर पर देखा जाने लगा।
जन्नत 2 (2012)
इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में रणदीप ने पुलिस ऑफिसर प्रताप रघुवंशी का किरदार निभाया। उनका इमोशनल और गुस्सैल अंदाज लोगों को खूब भाया। इस फिल्म की सफलता ने उनके करियर को मजबूती दी।
रंग रसिया (2008)
भारतीय चित्रकार राजा रवि वर्मा की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में रणदीप ने लीड रोल निभाया। यह फिल्म लंबे समय तक रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन जब आई तो रणदीप की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई। कला और संवेदनशीलता से भरपूर यह किरदार उनके करियर का अहम हिस्सा है।
रणदीप हुड्डा ने बटोरे कई अवॉर्ड्स
रणदीप को ‘सरबजीत’ और ‘हाइवे’ के लिए कई फिल्म अवॉर्ड्स और नॉमिनेशन मिले। इसके अलावा ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’ और ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में भी उनके काम की आलोचकों ने प्रशंसा की।