छग/मप्र

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 27 अगस्त से 10 दिवसीय ऐतिहासिक चक्रधर समारोह का आगाज, पहले दिन कवि डॉ कुमार विश्वास की होगी काव्य प्रस्तुति

रायगढ़: देश विदेश में प्रतिष्ठित रायगढ़ के चक्रधर समारोह के 40वें संस्करण का शुभारंभ 27 अगस्त से होने जा रहा है। 10 दिवसीय समारोह में देश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे। जानें दस दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मुख्यालय में होने वाले दस दिवसीय ऐतिहासिक चक्रधर समारोह का आगाज आगामी 27 अगस्त से होने जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस भव्य कार्यक्रम में नामी कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कुमार विश्वास की काव्य प्रस्तुति होगी, वहीं समापन समारोह में प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।

देश विदेश में प्रतिष्ठित रायगढ़ के चक्रधर समारोह के 40वें संस्करण का शुभारंभ 27 अगस्त से होने जा रहा है। 10 दिवसीय समारोह में देश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग, पर्यटन मण्डल एवं जन सहयोग से जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध 40वें चक्रधर समारोह का आयोजन आगामी 27 अगस्त से 5 सितंबर तक किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समापन समारोह में शिरकत करेंगे। यह भव्य सांस्कृतिक आयोजन प्रतिदिन सायं 7 बजे से रामलीला मैदान रायगढ़ में होगा।

दस दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा
27- अगस्त को गणेश वंदना के साथ समारोह का आगाज होगा, जिसे स्वर्गीय वेदमणि सिंह ठाकुर के शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात दिल्ली से आए पंडित राजेन्द्र गंगानी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे और प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी ओजस्वी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।

दस दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा
27- अगस्त को गणेश वंदना के साथ समारोह का आगाज होगा, जिसे स्वर्गीय वेदमणि सिंह ठाकुर के शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात दिल्ली से आए पंडित राजेन्द्र गंगानी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे और प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी ओजस्वी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।

28- अगस्त को पूजा जैन रायगढ़ द्वारा कथक, राजनंदिनी पटनायक रायगढ़ द्वारा ओडिशी, प्रियंका सलूजा बिलासपुर द्वारा कथक, डॉ. राखी रॉय भिलाई द्वारा भरतनाट्यम एवं देविका देवेन्द्र एस मंगलामुखी, आगरा द्वारा कथक की प्रस्तुति दी जाएगी।

29- अगस्त को राधिका शर्मा रायपुर एवं अंजली शर्मा पुणे द्वारा कथक, गुरु बाला विश्वनाथ बंगलूरू द्वारा भरतनाट्यम, आरू साहू धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं महाराष्ट्र के पं. योगेश शम्सी तबला पर प्रस्तुति देंगे।

30- अगस्त को प्रो. डॉ. लवली शर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय द्वारा सितार वादन, इशिका गिरी रायपुर द्वारा कथक, भूमिसुता मिश्रा एवं लिप्सा रानी बिस्वाल रायपुर द्वारा ओडिशी, श्वेता वर्मा लखनऊ द्वारा कथक, पद्मश्री राधेश्याम बारले भिलाई द्वारा पंथी एवं जनाब अनीस साबरी दिल्ली द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी।

31- अगस्त को आद्या पाण्डेय भिलाई द्वारा भरतनाट्यम, शैल्वी सहगल रायगढ़ द्वारा कथक, अन्विता विश्वकर्मा रायपुर द्वारा शास्त्रीय नृत्य शैली, डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा राजनांदगांव कथक पर प्रस्तुति देंगे। इसी दिन कवि सम्मेलन होगा, जिसमें प्रदेश के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा (चिराग जैन एंड कं.), दिल्ली एवं बंशीधर मिश्रा (हास्य कवि) बिलाईगढ़ द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।

01- सितंबर को डॉ. योगिता मांडलिक इंदौर द्वारा कथक, भूपेन्द्र बरेठ एवं ग्रुप बिलासपुर द्वारा कथक, डॉ. विपुल रॉय दिल्ली द्वारा संतूर वादन एवं नितिन दुबे एवं ग्रुप रायगढ़ लोक गायन पर प्रस्तुति देंगे।

02- सितंबर को कुमारी काजल कौशिक बिलासपुर द्वारा कथक, नरेन्द्र गुप्ता रायगढ़ द्वारा काव्य पाठ, सचिन कुम्हरे कबीरधाम द्वारा कथक, छाया चंद्राकर एवं समूह रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संगीत एवं खैरागढ़ के दीपक दास महंत तबला वादन पर प्रस्तुति देंगे।

03- सितंबर को अर्नव चटर्जी मुंबई द्वारा गायन, वासंती वैष्णव एवं समूह बिलासपुर द्वारा कथक, अजीत कुमारी कुजूर रायपुर द्वारा भरतनाट्यम, निलांगी कालान्तरे जबलपुर मध्यप्रदेश द्वारा कथक एवं अबुझमाड़ के मनोज प्रसाद मलखम्ब का प्रदर्शन करेंगे।

04- सितंबर को कुमारी नित्या शर्मा सतना द्वारा कथक (लखनऊ घराना), यामी वैष्णव सारंगढ़ द्वारा कथक, मोहित शास्त्री मुम्बई द्वारा बांसुरी वादन, कलईमामणि गुरु गोपिका वर्मा चेन्नई द्वारा मोहिनीअट्टम एवं कविता वासनिक एवं ग्रुप दुर्ग छत्तीसगढ़ी लोकरंग पर प्रस्तुति देंगी।

05- सितंबर को पद्मश्री डॉ.नलिनी कमलिनी अस्थाना दिल्ली द्वारा कथक एवं प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर, मुम्बई गायन की प्रस्तुति देंगे।

1 से 3 सितंबर तक होगी कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता
चक्रधर समारोह के अंतर्गत 1 से 3 सितंबर तक मोतीमहल परिसर, रायगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker