Happy Birthday Rajkumar Rao: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का आज 41वां जन्मदिन
Bollywood Actor Rajkumar Rao Birthday: राजकुमार राव का नाम सिनेमा की दुनिया में अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। और यहां तक पहुंचने में वे कड़े संघर्ष से गुजरे हैं। राजकुमार राव कभी आर्थिक तंगी से गुजर चुके हैं।

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आज 31 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। राजकुमार राव को इंडस्ट्री में करीब डेढ़ दशक हो गया है और अभिनय के मामले में उन्होंने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है। राजकुमार राव ने बिल्कुल हटकर विषयों पर फिल्में की हैं। एक्टर ने फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्हें यह पहला ब्रेक दिबाकर बनर्जी ने दिया था। जन्मदिन पर आइए जानते हैं राजकुमार राव के बारे में…
राजकुमार राव का नाम सिनेमा की दुनिया में अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। और यहां तक पहुंचने में वे कड़े संघर्ष से गुजरे हैं। राजकुमार राव कभी आर्थिक तंगी से गुजर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने जिंदगी में ऐसा वक्त भी देखा, जब उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे और उन्होंने बिस्किट खाकर किसी तरह गुजारा किया। हालांकि, आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है। सुविधाजनक जिंदगी के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति है।
राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव के परिवार को कभी आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, तब एक्टर की दो साल की फीस उनके एक शिक्षक ने भरी थी। राजकुमार राव एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए मायानगरी चले आए और यहां खूब स्ट्रगल करना पड़ा। राजकुमार ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय के गुर सीखे और इसके बाद काम पाने के लिए ढेरों ऑडिशन दिए।
कई ऑडिशन देने और लंबे संघर्ष के बाद निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ में राजकुमार राव को ब्रेक। यह फिल्म साल 2010 में आई थी। राजकुमार को ‘लव, सेक्स और धोखा’ के लिए सिर्फ 11 हजार रुपये फीस दी गई थी। इस फिल्म के बाद राजकुमार राव ‘काय पो छे’, ‘शाहिद’, ‘अलीगढ़’, ‘बधाई दो’, ‘स्त्री’, ओमेट्रा, ‘न्यूटन’, ‘शादी में जरुर आना’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘जजमेंटल है क्या’, ‘डॉली की डोली’, ‘राब्ता’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस साल मई में उनकी फिल्म ‘श्रीकांत’ रिलीज हुई, जो कि बायोपिक है। इसमें एक्टिंग अपने अभिनय के लिए एक्टर की खूब सराहना हुई। नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव की नेटवर्थ करीब 81 करोड़ रुपये है।