देश/विदेश
युवा धर्म संसद 2025: 12 सितंबर को कांचीपुरम में कवि डॉ. कुमार विश्वास होंगे शामिल
कांचीपुरम, तमिलनाडु : प्रसिद्ध कवि और विचारक डॉ. कुमार विश्वास 12 सितंबर को तमिलनाडु के कांचीपुरम में, एनार्थुर स्ट्रीट पर आयोजित होने वाली ‘युवा धर्म संसद 2025’ के अवसर पर शामिल होंगे।

बता दें, यह आयोजन 12-13 सितंबर, 2025 को आयोजित किया जा रहा है, और इसका उद्देश्य भारत की युवा पीढ़ी को आध्यात्मिकता की समृद्ध दृष्टि प्रदान करना है।

युवा धर्म संसद का यह पांचवां संस्करण स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकागो भाषण की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में देश-विदेश के विद्वान वक्ता भाग लेंगे, जो युवाओं को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती महास्वामी और श्री जयेंद्र सरस्वती महास्वामी की भी भागीदारी रहेगी, जो इसे और अधिक महत्वपूर्ण बनाता है।