Mirai Collection Day 1: तेजा सज्जा-मांचू मनोज की फिल्म ने तोड़ा नेशनल अवॉर्ड विनर का रिकॉर्ड, पहले दिन बनाया ये तगड़ा रिकॉर्ड
Mirai Box Office Collection First Day : तेजा सज्जा एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं. पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘हनुमान’ ने कम बजट में भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. अब एक्टर अपनी नई फिल्म ‘मिराई’ लेकर आए हैं, जिसने रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की है.

Mirai: तेजा सज्जा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब रहे. पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘हनुमान’ ने कम बजट में भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे. अब एक्टर अपनी नई फिल्म ‘मिराई’ लेकर आए हैं, जिसने रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की है. जिसने दर्शकों का भरपूर प्यार बटोरा, यह मूवी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसमें तेजा सज्जा के साथ मंचू मनोज और रितिका नायक लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म ऐसे समय में थिएटरों में आई, जब मलयालम की सुपरहिट सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1 चंद्रा’ और विद्युत जामवाल की ‘मद्रासी’ और ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इतने तगड़े कॉम्पिटिशन के बाद भी फिल्म ने शानदार शुरुआत की और कई फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ दिया.

पहले दिन की कमाई
Sacnilk के मुताबिक, कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्ट में बनने वाली इस सुपरनैचुरल फैंटेसी फिल्म ने रिलीज के दिन ही 12 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. यह तेजा सज्जा के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. तेजा सज्जा की पिछली फिल्म ‘हनुमान’ ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, ‘मिराई’ ने 12 करोड़ के साथ इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि ‘हनुमान’ को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफी और AVGC कैटेगरी में बेस्ट फीचर फिल्म का सम्मान भी मिला था.
मिराई’ ऐसे समय पर रिलीज हुई है, जब सिनेमाघरों में पहले से ही लोका चैप्टर 1 चंद्रा, विद्युत जामवाल की ‘मद्रासी’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ जैसी फिल्में लगी हुई हैं. इसके बावजूद फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार ओपनिंग हासिल की. ‘मिराई’ एक युवा योद्धा की कहानी है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करने का जिम्मा सौंपा जाता है. ये ग्रंथ ऐसी पवित्र शक्तियों वाले होतेहैं, जो किसी को भी देवता बना सकते हैं. फिल्म एक्शन से भरपूर है, इसमें इमोशन, मॉरल की गहराई दिखाई गई है.
फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज और रितिका नायक मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा जगपति बाबू, श्रेया सरन और जयराम भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ‘मिराई’ को पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है.